ISRO प्रमुख वी नारायणन ने स्पष्ट किया कि PSLV रॉकेट की विफलता का गगनयान मिशन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा गगनयान मिशन और PSLV रॉकेट मिशन दोनों अलग-अलग हैं इसलिए गगनयान मिशन में कोई खतरा नहीं है गगनयान मिशन में किसी भी तरह की देरी नहीं होगी और विफलता के कारणों की जांच जारी है