रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसकी सेना ने खार्कीव क्षेत्र के स्टारित्स्या गांव पर नियंत्रण कर लिया है स्टारित्स्या गांव वोवचांस्क कस्बे के पास स्थित है जो यूक्रेन-रूस सीमा के बेहद नजदीक आता है यूक्रेनी सेना ने बताया कि रूस ने स्टारित्स्या और आसपास के क्षेत्रों पर हमले किए