अमेरिका में एक विशाल विंटर स्टॉर्म ने 2300 मील से अधिक क्षेत्र में तबाही मचाई है तूफान की वजह से 13,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो गईं जो महामारी के बाद एक दिन में सबसे अधिक हैं टेक्सास और लुइजियाना में भारी बिजली कटौती हुई है, जहां 120,000 से ज्यादा घरों में पावर आउटेज दर्ज हुआ