सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम , दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला यहाँ हैदराबाद ने राजस्थान को 8 विकटों से हरा दिया और 2 अहम अंक हसिल करते हुए पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुँच गए| अभी के लिए बस इतना ही आप से अब कल होगी मुलाकात यहाँ चेन्नई और मुंबई के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जो कि शारजाह के मैदान पर| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मनीष पांडे को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इस दौरान वो काफी खुश दिखे और कहा कि ये टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण जीत है| अपनी बल्लेबाज़ी पर बोले कि मुझे इस तरह की पारी की दरकार थी और मैं खुश हूँ कि आज ऐसे अहम मौके पर जब वॉर्नर और बेयर्सटो दोनों आउट हो गए थे तब मेरी ये पारी आई| मैंने जोफ्रा के ख़िलाफ़ अपनी रणनीति बना ली थी और मैं अपनी बल्लेबाज़ी को आगे लेकर जाना चाहता था| मेरे बल्ले पे गेंद अच्छी तरह से आ रही थी जिसका मुझे फायदा हुआ| विजय शंकर पर कहा कि वो एक बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं और उनकी आज की इस पारी से उन्हें भी काफी आत्मविश्वास आया होगा|


मैच जीतने के बाद बात करने आए हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया कि मुझे काफ़ी ख़ुशी हो रही है| जिस तरह से मनीष और शंकर के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई और दोनों ने मिलकर टीम को जीताया| मेरे और बेयर्सटो के आउट होने के बाद उन दोनों पर काफ़ी प्रेशर था| लेकिन जिस अंदाज़ में उन दोनों ने खेल दिखाया उनके लिए मेरे पर शब्द नही हैं| जाते-जाते डेविड वॉर्नर ने होल्डर के बारे में कहा कि वो एक शानदार खिलाड़ी है और उनका टीम में होना बल्लेबाज़ी और गेंदबाजों दोनों ही में टीम को फ़ायदा होता है|

लूजिंग कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि ये एक अहम मुकाबला था हमारे लिए लेकिन जिस तरह से मनीष और विजय ने बल्लेबाज़ी की वो हमसे मुकाबला छीन ले गए| हालांकि हमने दो विकेट हासिल करते हुए शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन बाद में इन दो भारतीय बल्लेबाजों ने अपना जलवा दिखाया| जोफ्रा आर्चर के तीसरे ओवर पर कहा कि मेरे दिमाग में उनको तीसरा ओवर देना था लेकिन उस दौरान जब मैंने बाक़ी खिलाड़ियों से बात की तो सबका मत उनके ख़िलाफ़ आया था उस वक़्त ताकि बाद में बचाकर रखा जा सके| जाते-जाते स्मिथ ने कहा कि हम अभी प्रतियोगिता से बाहर नहीं हुए हैं, हमे आगे के सभी मुकाबले अच्छे मार्जिन से जीतने होंगे|

154 रनों को डिफेंड करने मैदान पर आए राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जोफ्रा आर्चर शुरुआत में ही गेंद देकर हैदराबाद के समाली बल्लेबाजों को चलता करवा दिया था| लेकिन उसके बाद उन्हें तीसरा ओवर ना देना टीम को बहुत महंगा पड़ा| इस दौरान स्टीव स्मिथ ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उनके लिए मात्र एक गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (4-0-21-2 ) ने ही 2 विकेट अपने नाम किया और किसी भी गेंदबाज़ ने कोई विकेट नही हासिल किया| जिसके कारण हैदराबाद के बल्लेबाजों ने आसानी से मुकाबले को अपने नाम कर लिया|

मनीष पांडे और विजय शंकर की शानदार 140 रनों की शतकिय साझेदारी के दम पर हैदराबाद ने राजस्थान को 8 विकटों से करारी शिकस्त दे दी| 155 रनों को हासिल करने मैदान पर आए डेविड वॉर्नर (4) और जॉनी बेयर्सटो (10) की सलामी जोड़ी ज़्यादा देर नही चली और दोनों ही बल्लेबाज़ महज़ 16 रनों के भीतर जोफ्रा आर्चर का शिकार हो गए| उसके बाद बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए मनीष पांडे (83) ने नाबाद अर्धशकिय पारी खेली और उनका साथ बाख़ूबी निभाते हुए विजय शंकर (53) ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को जीत के पार पहुँचाया| इस बीच इन दो बल्लेबाजों ने राजस्थान के गेंदबाज़ को एक भी मौका नहीं दिया कि वो मैच में वापसी कर पाए| इसी बीच शंकर ने 2018 के बाद आज अपना अर्धशतक भी जड़ा|

8 विकटों से जीत!!! दुबई में हुई रात लेकिन हैदराबाद के लिए हुआ सूर्यउदय!!! हैदराबाद के पक्ष में गया दो अहम मुकाबला!!! चेज़ करते हुए उनकी इस साल की पहली जीत| खुशियाँ हैदराबाद के खैमे और उनके फैन्मेंस के दिलों में छाती हुई| क्या कमाल की शतकीय साझेदारी मनीष पांडे और विजय शंकर के बीच|

18.1 ओवर (4 रन) चौका!!! 8 विकटों से जीता हैदराबाद ने मुकाबला| चेज़ करते हुए उनकी इस साल की पहली जीत| शंकर के 2018 के बाद आज लगाया अर्धशतक| खुशियाँ हैदराबाद के खैमे में छाती हुई| छोटी लेंथ की गेंद को पुल किया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ और चार रन हासिल किया| साथ ही दो महत्वपूर्ण अंक हासिल भी किया|

17.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया| 12 गेंद 3 रनों की दरकार|

17.5 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में गेंद को खेला और रन बटोरा|

17.4 ओवर (6 रन) छक्का!!!! जीत से 5 रन दूर!!!! शानदार पिक अप शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! ज़बरदस्त, बेहतरीन, लाजवाब!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| RR vs SRH: Match 40: It's a SIX! Manish Pandey hits Ben Stokes. Sunrisers Hyderabad 150/2 (17.4 Ov). Target: 155; RRR: 2.14

17.3 ओवर (0 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

17.3 ओवर (0 रन) वाइड और एक अतिरिक्त रन हुआ!!! लेग स्टम्प के बाहर की गेंद थी, कीपर से चूक हुई और एक अतिरिक्त रन मिल गया|

17.2 ओवर (1 रन) चिप किया मिड विकेट की दिशा में गेंद को और फील्डर से आगे गिरी गेंद| एक ही रन मिला|

17.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को पुल मारने गए लेकिन बीट हुए|

16.6 ओवर (6 रन) छक्का!!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस ओवर से आए 9 रन| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स| हैदराबाद को जीत के लिए 18 गेंदों पर 15 रनों की दरकार| RR vs SRH: Match 40: It's a SIX! Manish Pandey hits Kartik Tyagi. Sunrisers Hyderabad 140/2 (17.0 Ov). Target: 155; RRR: 5.00

16.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|

16.4 ओवर (0 रन) मिड ऑन की दिशा में पुल किया| लेकिन इस बार गैप नही मिल पाया|

16.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया 1 रन मिला|

16.2 ओवर (1 रन) एक बार दिर से फुल टॉस बॉल लेकिन इस बार मनीष ने कवर्स की ओर खेलते हुए 1 रन लिया|

16.1 ओवर (1 रन) फुल टॉस बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए सिंगल निकला|

गेंदबाज़ी में परिवर्तन!!! कार्तिक त्यागी (2.0-0-29-0) को थमाई है कप्तान ने गेंद| एक विकेट की दरकार!!!

दूसरे और इस मैच के आखिरी टाइम आउट का हुआ समय!!! 16 ओवर की समाप्ति के बाद 131/2 हैदराबाद| 24 गेंद 24 रनों की दरकार!! मुकाबला पूरी तरह से बल्लेबाज़ी टीम की ओर झुक गया है और अब तो जोफ्रा आर्चर के भी 4 ओवर ख़त्म हो गए हैं| मनीष पांडे और विजय शंकर बड़े आराम से टीम को जीत की ओर लेकर जाते हुए|

15.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया| हैदराबाद को 24 गेंदों में 6 प्रति ओवर की दर से 24 रन चाहिए|

15.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को अपेर कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|

15.4 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर के ऊपर से कट करने का प्रयास किया| बल्ले पर नही ऐया बॉल कीपर के हाथ में गई|

15.3 ओवर (4 रन) चौका!!!! हैट्रिक बाउंड्री यहाँ पर जोफ्रा को लगते हुए शंकर| आगे डाली गई गेंद को इस बार विजय शंकर ने आर्चर के सर की ऊपर से खेला| एक टप्पा खाकर बॉल गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| RR vs SRH: Match 40: Vijay Shankar hits Jofra Archer for a 4! Sunrisers Hyderabad 130/2 (15.3 Ov). Target: 155; RRR: 5.56

15.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री| पटकी हुई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में पुल किया शंकर में मिला चार रन| RR vs SRH: Match 40: Vijay Shankar hits Jofra Archer for a 4! Sunrisers Hyderabad 126/2 (15.2 Ov). Target: 155; RRR: 6.21

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (4 रन) चौका!!!! जोफ्रा की पहली गेंद पर आती हुई बाउंड्री| ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से खेला| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| RR vs SRH: Match 40: Vijay Shankar hits Jofra Archer for a 4! Sunrisers Hyderabad 122/2 (15.1 Ov). Target: 155; RRR: 6.83

मैच रिपोर्ट