हार्दिक पंड्या पहली बार किसी बड़ी टीम के खिलाफ और द्विपक्षी सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की कमान संभालने जा रहे हैं. अब जबकि टी20 विश्व कप खत्म हो गया है, तो अब यहां से ध्यान भी साल 2024 के संस्करण पर शिफ्ट हो गया है, तो भारत की नजर अगले साल अपनी जमीन पर खेले जाने वाले फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप पर भी लगी है. जाहिर है कि इस सीरीज से युवाओं की एक नयी लहर के आगे बढ़ने का सफर शुरू होगा. वेलिंगटन में खेले जाने पहले टी20 के साथ ही टीम इंडिया एक प्रक्रिया की ओर बढ़ेगी, जो अगले साल तक चलेगी. और इससे ही दोनों विश्व कप के लिए कुछ खिलाड़ी भारत को मिलेंगे. बहरहाल, आप वेलिंगटन की पिच और हालात के बारे में जान लें.
यह भी पढ़ें:
कोच लक्ष्मण ने यह कहकर बढ़ा दी "कप्तान हार्दिक पांड्या" की टीआरपी
"मैं हैरान हूं कि ऑस्ट्रेलिया इस ब्रांड की क्रिकेट खेल रहा है", दिग्गज मैक्ग्रा ने उठाया सवाल
पिच रनों से भरपूर लेकिन...
वेलिंगटन की पिच रनों से भरी दिखती है, लेकिन जरूरी नहीं कि हार बार ही ऐसा हो. लेकिन एक ऐसी पिच पर जहां औसत स्कोर 162 तो, अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि रनों की बरसात तो होगी. हालांकि, यह इस पर भी निर्भर करेगा कि भारतीय युवा कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं. स्टेडियम में पिछले 20 महीने से कोई टी20 मैच नहीं ही हुआ है.
मौसम रहेगा साफ
यहां दिन में बारिश की भविष्यवाणी है, लेकिन स्थानीय समय के हिसाब से मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा, तो उस समय चिंता की कोई बात नहीं है. मौसम में थोड़ा ठंडापन जरूर रहेगा, लेकिन मैच शुरू होने तक सामान्य होने की उम्मीद है.
मुकाबले में दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार हो सकती हैं:
India XI: 1. हार्दिक पांड्या (कप्तान) 2. इशान किशन 3. श्रेयस अय्यर/संजू सैमसन/दीपक हूडा 4. सूर्यकुमार यादव 5. ऋषभ पंत (विकटेकीपर) 6. हार्दिक पांड्या. 7. वॉशिंगटन सुंदर 8. हर्षल पटेल/उमरान मलिक 9. भुवनेश्वर कुमार 10. अर्शदीप सिंह 11. युजवेंद्र चहल
New Zealnad XI: 1. केन विलियमसन (कप्तान) 2. फिन एलेन 3. डेवोन कोनवे 4. ग्लेन फिलिप्स 5. डारेल मिशेल 6. जेम्स नीशम 7. मिशेल सैंटनर 8. टिम साउदी 9. इश सोढ़ी 10. एडम मिल्ने 11. लॉकी फर्ग्युसन
यह भी पढ़ें:
* Wasim Jaffer ने माइकल वॉन को किया ‘Burnol' ऑफर, PBKS का कोच बनाए जाने पर करी थी खिंचाई
* Video: स्टीव स्मिथ भी हुए जबरा फैन, भारत के ‘King' को बताया तीन फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज