रिद्धिमान साहा के 'पत्रकार वाले मुद्दे' पर अब मोहम्मद अजहरुद्दीन का माथा ठनका, BCCI को लेकर कही ऐसी बात

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) भी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के सपोर्ट में उतर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
साहा के मुद्दे पर अब अजहर ने किया रिएक्ट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रिद्धिमान साहा के 'पत्रकार वाले मुद्दे' पर अब अजहरुद्दीन ने किया रिएक्ट
  • बीसीसीआई को साहा के सपोर्ट में उतरने को अच्छा कदम बताया
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन ने किया ट्वीट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) भी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के सपोर्ट में उतर आए हैं. अजहर ने ट्वीट कर अपना सपोर्ट दिखाया है. दरअसल अपने ट्वीट में अजहर ने बीसीसीआई को साहा के सपोर्ट में उतरने को अच्छा कदम बताया है. पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'साहा का बीसीसीआई  समर्थन करके सही काम कर रहा है, देश का प्रतिनिधित्व करने वाले #BCCI के एक अनुबंधित खिलाड़ी के खिलाफ कलम की शक्ति का भयावह इस्तेमाल किया गया है. बिल्कुल सही है..' बता दें कि बीसीसीआई ने साहा से उस पत्रकार के नाम का खुलासा करने के लिए कहा है जिसने उन्हें धमकी भरे मैसेज व्हाट्सएप पर किए थे. हालांकि साहा ने अभी तक उस बड़े पत्रकार के नाम का उजागर नहीं किया है. 

कैच पकड़ने से पहले ही डर जाता है खिलाड़ी, सिर पकड़ लेता है, क्या आपने देखा ये फनी Video?

बता दें कि साहा ने व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट्स शेयर कर कहा था कि किसी नामी पत्रकार के उन्हें इंटरन्यू न देने के बाद धमकी दी थी. जिसके बाद यह मुद्दा अब काफी बढ़ गया है. बीसीसीआई भी साहा के सपोर्ट में उतरा है और इस मामले की पूरी जांच करेने का आश्वासन भी दे चुका है. 

'स्विंग के सुल्तान' वसीम अकरम को मिला 'पीसीबी हॉल ऑफ फेम', ICC ने शेयर किया उनकी खतरनाक गेंदबाजी का Video

दरअसल यह बात उस समय सामने आई जब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया, जिसे साहा को टीम में जगह नहीं मिली, इसके बाद साहा का एक इंटरव्यू सामने आया जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर दिए कि, उन्हें बेवजह टीम से अलग कर दिया गया है. बल्कि खुद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उन्हें यह कहा था कि आनेवाले सीरीज में उन्हें टीम में लगातार मौका दिया जाएगा. 

Advertisement

31 साल की उम्र में भारतीय महिला क्रिकेटर ने लिया रिटायरमेंट, लिखा इमोशनल नोट,'19 साल पहले जब मैंने..'

इसके अलावा साहा ने कोच राहुल द्रविड़ को लेकर भी कहा था कि खुद कोच ने उन्हें क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह दी थी. जिसके बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इसपर रिएक्ट किया है और अपने बयान में कहा है कि वो साहा की बातों से हर्ट नहीं है. द्रविड़ ने सीधे तौर पर कहा है कि उन्हें यह बात सामने से बताना बेहद ही जरूरी थी. कभी-कभी खिलाड़ी का अपसेट होना लाजमी होता है. द्रविड़ ने कहा कि साहा से बात करने के पीछे उनका इरादा यह सुनिश्चित करना था कि उन्हें यह स्पष्ट तौर पर पता हो कि टीम में उनकी स्थिति क्या है और उन्हें इसका पछतावा नहीं है.

Advertisement

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail |Bihar Elections: अनंत सिंह के गढ़ में 'खेला' | Mokama Murder |Bharat Ki Baat Batata Hoon