गोवा नाइट क्लब में लगी आग में 25 लोगों की मौत के बाद लूथरा भाइयों को थाईलैंड से भारत प्रत्यर्पित किया जाना है गौरव और सौरभ लूथरा आग लगने के बाद दिल्ली से फुकेत भागे थे और थाईलैंड में पकड़े गए थे थाई अधिकारियों ने दोनों की पहचान और यात्रा डिटेल की जांच के बाद हिरासत में लेकर प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू की