थाईलैंड-कंबोडिया में 6 दिनों से जारी संघर्ष के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने युद्धविराम का दावा किया था ट्रंप के युद्धविराम के ऐलान के बाद भी थाईलैंड ने एफ-16 विमानों से कंबोडिया के ऊपर बमबारी की है थाईलैंड के पीएम ने साफ कह दिया है कि युद्ध तब तक बंद नहीं होगा, जब तक कंबोडिया हमले बंद नहीं करता