केरल के तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 45 साल के LDF शासन को खत्म कर कमल खिलाया है तिरुवनंतपुरम नगर निगम के 101 वार्ड में भाजपा को 50, एलडीएफ को 29 और यूडीएफ को 19 वार्डों में जीत मिली है प्रधानमंत्री मोदी ने इसे केरल की राजनीति में ऐतिहासिक मोड़ बताते हुए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है