Pat Cummins, IND vs AUS Rivalry: गाबा में पंत की 89 रन की पारी नहीं बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज की पारी है सबसे दमदार, पैट कमिंस ने बताया

Pat Cummins on Most Memorable Knock by Indian Batsman, भारत-ऑस्ट्रेलिया राइवलरी में किस बल्लेबाज की पारी है सबसे यादगार, पैट कमिंस ने इस सवाल पर जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Most Memorable Knock in IND vs AUS Rivalry

Pat Cummins on Most Memorable Knock in IND vs AUS Rivalry: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है. भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेलने वाली है. इस टेस्ट सीरीज को लेकर फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, क्रिकेटर भी इस बड़े सीरीज को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अब भारत-ऑस्ट्रेलिया राइवलरी को लेकर बयान दिया है. कमिंस ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए उस भारतीय खिलाड़ी की पारी को याद किया जिसे वो भारत-ऑस्ट्रेलिया राइवलरी  में सबसे यादगार मानते हैं. 

ये भी पढ़ें-  कोहली-रोहित और जायसवाल नहीं बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में साबित होंगे "X फैक्टर", ब्रेट ली ने बताया

बता दें कि साल 2021 जनवरी में गाबा में ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी जिसके दम पर भारतीय टीम टेस्ट मैच जीतने में सफल रही थी. गाबा में पंत की 89 रन की पारी को भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार पारी माना जाता है. लेकिन कमिंस ने ऋषभ पंत की पारी को अपना फेवरेट करार नहीं दिया है. 

Advertisement

स्टार स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू में कमिंस से अपने फेवरेट भारतीय बल्लेबाज की पारी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया. कमिंस ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) द्वारा सिडनी में खेली गई नाबाद 241 रन की पारी को भारत और ऑस्ट्रेलिया राइवलरी में सबसे बेस्ट करार दिया है. 

Advertisement

क्यों है सचिन की 241 रन की नाबाद पारी सबसे करिश्माई

बता दें कि साल 2004 में सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में सचिन ने नाबाद 241 रन की पारी खेली थी. यह पारी सचिन के करियर की सबसे यादगार पारी में से एक रही है. दरअसल, सिडनी टेस्ट मैच से पहले सचिन फॉर्म में नहीं थे. इस टेस्ट मैच से पहले तेंदुलकर  कई बार ऑफ स्टंप की बाहर की गेंदों पर कैच आउट हो रहे थे.

Advertisement

तेंदुलकर कवर ड्राइव लगाने की कोशिश में लगातार कैच आउट हो रहे थे. लेकिन सिडनी में जब उन्होंने 241 रन की पारी खेली तो इस ऐतिहासिक पारी में उन्होंने एक भी कवर ड्राइव नहीं खेला, उन्होंने जानबूझकर एक भी कवर ड्राइव इस यादगार पारी में नहीं लगाया था. सचिन ने अपने दृढ़ निश्चय से एक बेमिसाल पारी खेली थी जिसे आजकर फैन्स याद करते हैं. सचिन की इस पारी को क्रिकेट इतिहास की महान पारियों में से एक माना जाता है. 

Advertisement

अपनी इस कमाल की पारी में तेंदुलकर ने 10 घंटे 13 मिनट तक क्रीज पर डटकर बल्लेबाजी की थी और कुल 436 गेंदों का सामना किया था.  उन्होंने इस ऐतिहासिक पारी में 188 रन लेग साइड में बनाए और 33 में से 28 चौके लेग साइड में ही लगाए थे. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections में Yogi Adityanath की एंट्री, 'बंटेंगे तो कटेंगे' के पोस्टर, किसे मैसेज?