नाथन लियोन ने चुने विश्व क्रिकेट के टॉप 3 बल्लेबाज, जिनके खिलाफ खेले, लिस्ट में दो भारतीय शामिल

Nathan Lyon on Best players played against, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने तीन ऐसे बल्लेबाजों के नाम का ऐलान किया है जिनके खिलाफ गेंदबाजी करना काफी मुश्किल भरा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Nathan Lyon, नाथन लियोन ने किया ऐलान

Nathan Lyon : ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने तीन ऐसे बल्लेबाजों के नाम का खुलासा किया है जिनके खिलाफ गेंदबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. लियोन ने जिन तीन बल्लेबाजों के नाम का खुलासा किया है उसमें से दो भारतीय हैं. दरअसल, जब उनके पूछा गया कि आपके खिलाफ किन बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है. इसपर लियोन ने रिएक्ट किया और तीन बल्लेबाजों के नाम बताए. सिडनी क्रिकेट गाउंड के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें लियोन ने उन तीन बल्लेबाजों के बारे में बात की है. 

लियोन के अनुसार, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्हें गेंदबाजी करना हमेशा मुश्किल भरा रहा था और ये तीनों बल्लेबाजों ने मेरी गेंदबाजी के सामने बेहतर खेल दिखाया है. लियोने कहा कि, "मेरे सामने जिस बल्लेबाज ने बेस्ट क्रिकेट खेली है. यह बताना काफी मुश्किल है. मैं कुछ महान खिलाड़ियों के सामने खेला हूं.  मैं आपको तीन बताता हूं, ये विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एबी डीविलियर्स हैं."

लियोन ने आगे ये भी कहा कि, इन बल्लेबाजों को आउट करने के लिए आपको लगातार उनके डिफेंस पर गेंदबाजी करनी पड़ती है. उनके डिफेंस को तोड़कर ही आप इन बल्लेबाजों को आउट कर पाएंगे. मैंने उन्हें लगातार उनके डिफेंस पर अटैक किया था. जिसके कारण ही मुझे सफलता मिली. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने कहा कि, मैं संघर्ष करने में पीछे नहीं रहता हूं."

बता दें कि हाल ही में लियोन ने टेस्ट में 500 विकेट पूरे किए थे. लियोन टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे स्पिनर बन गए हैं तो वहीं दूसरे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बने हैं. लियोन से पहले मुरलीधरन, शेन वार्न और अनिल कुंबले ने टेस्ट में 500 विकेट से ज्यादा विकेट हासिल करने में सफलता पाई थी. 

यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर और वकार यूनिस में कौन था सबसे खतरनाक गेंदबाज ? वसीम अकरम ने दिया जवाब

Advertisement

अब लियोन सिडनी टेस्ट मैच में पाकिस्तान (AUS vs PAK) के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से पाकिस्तान से आगे हैं. अब तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान की टीम का पूर्ण सफाया करना चाहेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kumbh2025 को लेकर Ayodhya में तैयारियां जोरों पर, भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच सकते हैं रामनगरी