SMAT 2022: शानदार लय में चल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की आक्रामक और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की प्रभावशाली बल्लेबाजी से मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) मैच में मंगलवार को राजकोट में राजस्थान को 20 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का किया. मुंबई ने छह विकेट पर 159 रन बनाने के बाद राजस्थान को सात विकेट पर 139 रन पर रोक दिया.
ग्रुप ए के इस मैच (Mumbai vs Rajasthan) में शॉ ने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 17 गेंद में 32 रन और जायसवाल ने 27 गेंद में 46 रन बनाए. जायसवाल ने सात चौके और दो छक्के जड़े. मुंबई के लिए सरफराज खान (Sarfaraz Khan) (37) और शिवम दुबे (Shivam Dube) (26) ने भी बल्ले से अच्छा योगदान दिया.
राहुल चाहर राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 18 रन देकर दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 47 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद लय हासिल नहीं कर सकी.
मुंबई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने चार ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिए. मोहित अवस्थी ने 29 रन देकर दो विकेट लिए. मुंबई के पांच मैचों में 20 अंक हो गए. ग्रुप चरण में टीम को अभी दो और मैच खेलने है.
ग्रुप के अन्य मैचों में रेलवे ने असम को आठ विकेट हराया. मध्यप्रदेश ने मिजोरम को छह विकेट से शिकस्त दी. विदर्भ ने करीबी मुकाबले में उत्तराखंड को दो रन से हराया.
* नए BCCI अध्यक्ष पर Sourav Ganguly की पहली प्रतिक्रिया, पूर्व कप्तान ने Roger Binny के लिए ये कहा
बुमराह की जगह विश्व कप टीम में शामिल हुए मो. शमी, और पाकिस्तान के दौरे पर भारतीय टीम?