MI vs DC: आज यह है मुंबई का "मिचेल मार्श प्लान", काट कर पाएंगे दिल्ली के आतिशी बल्लेबाज

MI vs DC: मार्श की खास बात यह है कि यह ऑलराउंड दबाव में बेहतर करता है. इसका उदाहरण उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड में दिया था.  लेकिन दिल्ली ने मार्श की कमजोरी ऐसी पकड़ी है कि जहां इस सीजन में तेज गेंदबाजों के खिलाफ स्ट्राइक रेट 152.54 औऐर औसत 60 से ज्यादा है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दिल्ली के लिए मिचेल मार्श का योगदान बहुत ही अहम है
नई दिल्ली:

इसमें कोई दो राय नहीं आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले करो या मरो के मुकाबले में अगर दिल्ली को प्ले-ऑफ में जगह बनानी है, तो पिछले दो मैचों में अर्द्धशतक बनाने वाले दिल्ली के मैच विजेता और कंगारू बल्लेबाज मिचेल मार्श को आज भी अहम योगदान देना ही होगा. मार्श ने पिछले दो मैचों में ऐसे शानदार अर्द्धशतक जड़े कि दिल्ली कैपिटल्स आज प्ले-ऑफ में पहुंचने की लड़ाई मुंबई से लड़ने जा रहा है. और इसी को ध्यान में रखते हुए मुंबई इंडिंयस ने आज मिचेल मार्श के खिलाफ इसी को ध्यान में रखते हुए बहुत ही सटीक प्लान बनाया है. 

यह भी पढ़ें:  MI vs DC मैच में RCB मांग रही मुंबई की जीत की दुआ, सोशल मीडिया पर Memes की बरसात, बने ऐसे jokes

मार्श की खास बात यह है कि यह ऑलराउंड दबाव में बेहतर करता है. इसका उदाहरण उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड में दिया था.  लेकिन दिल्ली ने मार्श की कमजोरी ऐसी पकड़ी है कि जहां इस सीजन में तेज गेंदबाजों के खिलाफ स्ट्राइक रेट 152.54 औऐर औसत 60 से ज्यादा है, लेकिन स्पिनरों के खिलाफ उनका रिकॉर्ड खासा कमजोर है.

Advertisement

सच यह है कि स्पिनरों के खिलाफ 70 गेंदों पर 71 रन बनाए हैं. और बात इतनी ही नहीं है, मिचेल मार्श स्पिनरों के खिलाफ तीन बार आउट भी हुए हैं. सूत्रों के अनुसार हेड कोच जयवर्धने ने इसी पहलू को ध्यान में रखकर प्लान बनाया है. और प्लान यह है कि आज जब मिचेल मार्श जब बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे, तो मुंबई दोनों छोरों से स्पिनरों को आक्रमण पर लगाएंगे. अब देखने की बात यह होगी कि मार्श इस प्लान की क्या काट निकालते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: आरसीबी का रंग Red से हुआ Blue, जानिए सोशल मीडिया पर क्यों बदली प्रोफाइल फोटो 

अभी तक रहा है कुछ ऐसा प्रदर्शन
पिछले कुछ मैचों में मिचेल मार्श दिल्ली के लिए संकटमोचक बनकर उभरे हैं. मार्श ने खेले 7 मैचों की इतनी ही पारियों में 35.85 के औसत से 251 रन बनाए हैं. इसमें उनके 2 अर्द्धशतक हैं. साथ ही, मार्श ने इतने ही मैचों में फेंके 10 ओवरों में 4 विकेट भी चटकाए हैं.
 

Advertisement

हमारे यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से सब्सक्राइब करें

Advertisement

IPL 2022 : ऑक्शन से लेकर कप्तानी तक, जानिए चेन्नई सुपर किंग्स के इस सीजन में फेल होने के 5 बड़े कारण

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Arvind Kejriwal के बयान के खिलाफ BJP करेगी प्रदर्शन