Advertisement

"प्लीज, RCB को बेच दो...", IPL में बेंगलुरु के परफॉर्मेंस को देख दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने BCCI से की अपील

Mahesh Bhupathi on RCB: लगातार हार के बाद अब बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है. कोहली, कार्तिक, डुप्लेसिस के रहते भी आरसीबी की किस्मत इस सीजन में भी नहीं बदली है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
RCB in IPL: टेनिस स्टार भड़के

Mahesh Bhupathi on RCB: आईपीएल 2024 में आरसीबी (RCB in IPL)  एक बार फिर हार गई है. लगातार 6 मैच में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है. लगातार हार के बाद अब बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है. कोहली, कार्तिक, डुप्लेसिस के रहते भी आरसीबी की किस्मत इस सीजन में भी नहीं बदली है. आरसीबी टीम के खराब पऱफॉर्मेंस को देखकर फैन्स ही नहीं बल्कि कई पूर्व दिग्गज भी हैरान हैं. यहां तक की टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रहे महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) ने पोस्ट शेयर कर अपनी भड़ास तक निकाली है. भूपति ने आरसीबी को बेचने की बात भी कह डाली है. 

ये भी पढ़े-  मोहम्मद कैफ ने चुनी T20 world cup 2024 के लिए भारतीय टीम, एक नहीं बल्कि 4 बड़े दिग्गजों को नहीं दी जगह

ये भी पढ़े-  "मझे लगता है माही भाई ...", अंबाती रायडू ने IPL से धोनी के रिटायरमेंट को लेकर की भविष्यवाणी

सोशल मीडिया एक्स पर महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) ने पोस्ट शेयर किया और बीसीसीआई से खास अपील भी की है. भूपति के द्वारा किया गया पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है और फैन्स इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं. भूपति ने अपने पोस्ट में लिखा,  "खेल, आईपीएल, फैन्स और यहां तक कि खिलाड़ियों की भलाई अब इसी में है कि आरसीबी के लिए बीसीसीआई नए मलिक की तालाश करे, जो अन्य टीमों की तरह इस फ्रेंचाइजी को बड़ा बनाने की ओर काम करेगा."

इस मैच की बात करें तो ट्रेविस हेड के आक्रामक शतक और कप्तान पैट कमिंस के उम्दा प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 25 रन से हरा दिया. हेड के पहले टी20 शतक के अलावा हेनरिच क्लासेन ने ताबड़तोड़ 67 रन बनाये जिसकी मदद से सनराइजर्स ने टूर्नामेंट के इतिहास का रिकॉर्ड स्कोर जड़ते हुए तीन विकेट पर 287 रन बनाये.  सनराइजर्स ने इसी सत्र में 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था और आज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया .  

जवाब में आरसीबी की टीम सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी, कमिंस ने 43 रन देकर बेजान पिच पर तीन विकेट लिये .  इस आईपीएल मैच में 40 ओवरों में 549 रन बने जो एक रिकॉर्ड है .

Featured Video Of The Day
Damoh Hospital News: Damoh के जिला अस्पताल को इलाज की ज़रूरत, 3 दिन में शर्मसार करने वाली 3 तस्वीरें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: