मद्रास हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने सिंगल जज के आदेश को रद्द कर CBFC को जवाब देने का समय देने का निर्देश दिया सिंगल जज ने बिना काउंटर एफिडेविट के फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट मामले में फैसला दिया था, जो उचित नहीं माना गया अभिनेता विजय की फिल्म ‘जना नायकन’ की पोंगल पर रिलीज फिर से अनिश्चित हो गई है और मामला कोर्ट में लंबित है