पुणे के सोरतापवाड़ी इलाके में दहेज प्रताड़ना से परेशान महिला इंजीनियर ने आत्महत्या की है दीप्ति मगर‑चौधरी की शादी 2019 में रोहन चौधरी से हुई थी और उसे भारी दहेज की मांगों का सामना करना पड़ा ससुराल पक्ष ने 25 लाख रुपये की कार और 10 लाख नकद की मांग के साथ मानसिक उत्पीड़न किया