लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| महज़ एक ही रन इस ओवर से आया| इस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| 5 के बाद 23/2 लखनऊ|

4.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| बैक फुट से लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|


4.4 ओवर (0 रन) ओह!! बढ़िया गेंद| दो आउटस्विंगर के बाद अब ये एक इनस्विंगर!! बल्लेबाज़ को छकाने की कोशिश लेकिन राहुल तैयार थे इसके लिए| सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

4.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

4.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

4.1 ओवर (0 रन) वाओ!!!! वाट अ बॉल!!! पहले अंदर आई और फिर बाहर की तरफ निकली| बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए| कमाल की गेंदबाज़ी, देखकर मज़ा आ गया|

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| 22/2 लखनऊ|

3.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद| स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

3.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

3.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

3.2 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|

3.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कमाल के सफल ओवर की समाप्ति| फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| 21/2 लखनऊ|

2.5 ओवर (2 रन) दुग्गी, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, दो रन मिल गए|

2.4 ओवर (4 रन) चौका! टेक्स्ट बुक कवर ड्राइव!!! गेंदबाज़ इससे निराश नहीं होंगे, क्योंकि ये शॉट आला दर्जे का था| फुल लेंथ बॉल थी चौथे स्टम्प पर| पैर निकालकर उसे ड्राइव कर दिया कवर्स और मिड ऑफ़ के बीच| गैप मिला और गेंद बड़ी खूबसूरती से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| लखनऊ vs राजस्थान: Match 63: Deepak Hooda hits Trent Boult for a 4! LSG 19/2 (2.4 Ov). Target: 179; RRR: 9.23

2.3 ओवर (0 रन) बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन कीपर और स्लिप फील्डर के बीच गिर गई| हैट्रिक से चूक गए बोल्ट| फील्डर ने बॉल को पकड़ा और बोलिंग एंड पर थ्रो किया जहाँ से एक रन आउट का मौका बन सकता था लेकिन बल्लेबाज़ सही समय पर अंदर आ चुके थे| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

दीपक हूडा अगले बल्लेबाज़, हैट्रिक पर ट्रेंट बोल्ट...

2.2 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!! डेड प्लम्ब!! बैक टू बैक विकेट्स यहाँ पर राजस्थान टीम के हाथ लगती हुई!! लखनऊ की टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! ट्रेंट बोल्ट हैट्रिक पर!! आयुष बदोनी पहली ही गेंद पर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद पर फ्लिक शॉट खेलने गए| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और सीधा फ्रंट पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने इसी बीच रिव्यु लिया| अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद सीधा मिडिल स्टंप्स पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 15/2 लखनऊ| लखनऊ vs राजस्थान: Match 63: WICKET! Ayush Badoni lbw b Trent Boult 0 (1b, 0x4, 0x6). LSG 15/2 (2.2 Ov). Target: 179; RRR: 9.28

आयुष बदोनी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

2.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट जिमी नीशम बोल्ड ट्रेंट बोल्ट| 7 रन बनाकर डी कॉक पवेलियन लौटे| एक बड़ा झटका लखनऊ को लगता हुआ| शार्प कैच पॉइंट पर नीशम द्वारा| सही समय पर गेंद को लपक लिया वरना वो उनके आगे टप्पा खा जाती| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट किया पॉइंट की तरफ| हवा में मार बैठे| बॉल फील्डर की ओर गई जहाँ से आगे की तरफ हाथ बढ़ाकर एक बेहतरीन लो कैच पकड़ा गया| थर्ड अम्पायर ने इसे चेक किया और बिग स्क्रीन पर आउट आया| 15/1 लखनऊ| लखनऊ vs राजस्थान: Match 63: WICKET! Quinton de Kock c James Neesham b Trent Boult 7 (8b, 1x4, 0x6). LSG 15/1 (2.1 Ov). Target: 179; RRR: 9.20

1.6 ओवर (0 रन) आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया कीपर की तरफ|

1.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

1.5 ओवर (5 रन) वाइड और चौका!!!! ये गेंद बल्लेबाज़ और कीपर दोनों के पास से निकल गई फाइन लेग बाउंड्री की तरफ और चौका भी दे गई| टप्पा खाने के बाद काफी अधिक बाउंस हुई जहाँ बल्लेबाज़ और कीपर दोनों गच्छा खा गए|

1.4 ओवर (1 रन) हवा में गेंद!! थर्ड मैन फील्डर की तरफ फ्लैट गई गेंद| ओबेड बॉल को जज नहीं कर पाए| आगे आने के बजाये पेचे चले गए और बाउंड्री बचाई| अगर आगे आते तो शायद ये एक कैच हो सकता था| दूसरे फील्डर निराश दिखे| एक रन मिल गया|

1.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

1.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

1.1 ओवर (4 रन) चौका! सीशा दिखा दिया बॉल पर| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधा उसी दिशा में मार दिया जहाँ से वो आई थी| लखनऊ vs राजस्थान: Match 63: Quinton de Kock hits Prasidh Krishna for a 4! LSG 7/0 (1.1 Ov). Target: 179; RRR: 9.13

दूसरे छोर से प्रसिद्ध कृष्णा आये हैं...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 3/0 लखनऊ|

0.5 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

0.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

0.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

0.2 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ राहुल ने भी खाता खोला| बोल्ट ने उनके सामने उसी एंगल से बॉल डाली थी जैसा पिछले मैच में आउट किया था| लेकिन इस बार राहुल तैयार थे,आगे आकर बॉल को ऑफ़ साइड पर खेला और सिंगल भाग लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर खाता खुला| टैप एंड रन!! हलके हाथों से गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला और रन भाग लिया|