10 months ago

IND vs ENG 1st Test Day 3 Cricket Match: पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकटे पर 316 रन बना लिए हैं. भारत पर इंग्लैंड ने 126 रन की लीड बना ली है. स्टंप के समय क्रीज पर ओली पोप 148 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके साथ क्रीज पर रेहान अहमदा 16 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की ओर से बुमराह और अश्विन 2-2 विकेट लेने में सफल रहे हैं तो वहीं अक्षर पटेल और जडेजा के खाते में 1-1 विकेट लेने में सफल रहे हैं. बता दें तीसरे दिन पहले सत्र के दौरान भारत के बाकी 3 विकेट जल्दी गिर गए थे. भारत की पारी 436 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड ने टीम इंडिया ने 190 रन की बढ़त हासिल की थी. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन जडेजा ने बनाए. जडेजा 87 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, केएल राहुल ने 86 रन और जायसवाल ने 80 रन की पारी खेली, अक्षर पटेल आखिरी बल्लेबाज के तौर पर 44 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड की ओर से जो रूट को 4 विकेट मिला तो वहीं रेहान अहमद 2 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा टॉम हर्टली भी 2 विकेट और जैक लीच 1 विकेट लेने में सफल रहे. बता दें कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड पर 175 रन की लीड बना ली थी. क्रीज पर जडेजा और अक्षर पटेल मौजूद थे. इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर आउट हो गई थी जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की है. दरअसल, टेस्ट में इंग्लैंड ने ट़स जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय स्पिनरों ने कमाल की गेंदबाजी की जिसके कारण ही इंग्लैंड पहली पारी में केवल 246 रन ही बना सकी थी.  (SCORECARD)

India vs England 1st Test Day 3 | IND vs ENG 1st Test Straight from (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad )

Jan 27, 2024 16:51 (IST)
IND vs ENG: तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड 316/6
तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. इंग्लैंड ने स्टंप तक 6 विकटे पर 316 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओली पोप ने शानदार 148 रन की नाबाद पारी खेली है. ओली पोप के अलावा क्रीज पर रेहान अहमद 16 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की ओर से अबतक अश्विन और बुमराह ने 2-2 विकेट लिए तो वहीं जडेजा और अक्षर पटेल के खाते में 1-1 विकेट आए हैं. इससे पहले भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 436 रन बनाकर आउट हो गई थी. भारत ने पहली पारी के आधार पर 190 रन की बढ़त ली थी. 
Jan 27, 2024 16:28 (IST)
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड के 300 रन पूरे
इंग्लैंड की दूसरी पारी में 300 रन पूरे हो गए हैं. भारत पर अबतक 110 रन की बढ़त इंग्लैंड ने बना ली है. 
Jan 27, 2024 16:19 (IST)
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड की लीड 100 रनों के पार
इंग्लैंड ने भारत पर 100 रनों की लीड बना ली है. ओली पोप ने शानदार बल्लेबाजी कर भारतीय गेंदबाजों को थका दिया है. इंग्लैंड 292/6 (71 ओवर)
Jan 27, 2024 16:06 (IST)
IND vs ENG Live Score: बेन फोक्स आउट !
आखिरकार अक्षर पटेल ने फोक्स को आउट कर इंग्लैंड को दूसरी पारी में छठा झटका दिया है. फोक्स 34 रन बनाकर आउट हुए. फोक्स को पटेल ने बोल्ड कर बड़ी साझेदारी को तोड़ने के काम किया है. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की.  भारत पर इंग्लैंड ने अबतक 86 रनों की लीड बना ली है.  अब रेहान अहमद और पोप क्रीज पर मौजूद हैं. 
इंग्लैंड 275/6 (66.6 ओवर)
Jan 27, 2024 15:57 (IST)
India vs England Live Score: ओली पोप और बेन फॉक्स की शानदार बल्लेबाजी
ओली पोप और बेन फॉक्स के बीच छठे विकेट के लिए 100 रनों से ज्यादा रन की पार्टनरशिप हो गई है. भारत पर इंग्लैंड ने अबतक 74 रन की बढ़त बना ली है. 

इंग्लैंड दूसरी पारी में 264/5 (65.0 ओवर)
Jan 27, 2024 15:39 (IST)
IND vs ENG Live Score: ओली पोप ने ठोका शतक
ओली पोप ने शानदार शतक जमाकर इंग्लैंड की दूसरी पारी को संभाल लिया है. पोप का टेस्ट में यह पांचवां शतक है. फॉक्स के साथ पोप ने छठे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी कर ली है. भारत पर इंग्लैंड की बढ़त 55 रनों की हो गई है. 

इंग्लैंड 245/5 (61 ओवर) 
Advertisement
Jan 27, 2024 15:32 (IST)
India vs England Live: ओली पोप शतक के करीब हैं. भारत पर इंग्लैंड ने अबतक 45 रन की बढ़त बना ली है. 
Jan 27, 2024 15:15 (IST)
IND vs ENG live Score: इंग्लैंड के 200 रन पूरे
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 200 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है. ओली पोप और फॉक्स मिलकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हो गई है. 

इंग्लैंड 211/5 (54 ओवर), इंग्लैंड को अबतक 21 रन की बढ़त
Advertisement
Jan 27, 2024 14:51 (IST)
India vs England Live Score: इंग्लैंड ने शुरू किया भारत पर बढ़त बनाना
दूसरी पारी में अब इंग्लैंड ने भारत पर लीड लेना शुरू कर दिया है. इस समय क्रीज पर फॉक्स और पोप मौजूद हैं. पोप ने शानदार बल्लेबाजी कर भारतीय गेंदबाजों को कुछ हद तक परेशान करने में सफलता पाई है.  भारत पर एक रन की बढ़त.

इंग्लैंड 191/5 (48 ओवर)
Jan 27, 2024 14:37 (IST)
IND vs ENG Live Score: आखिरी सत्र का खेल शुरू
चायकाल के बाद आखिरी सत्र का खेल शुरू हो चुका है. इंग्लैंड के अबतक पांच विकेट गिर चुके हैं. क्रीज पर पोप और फॉक्स मौजूद हैं. 

इंग्लैंड 181/5 (44 ओवर)
Advertisement
Jan 27, 2024 14:16 (IST)
IND vs ENG Live Score: टीब्रेक- इंग्लैंड दूसरी पारी में 5 विकेट पर 172 रन
दूसरे सत्र का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 172 रन बनाए हैं. भारत से अभी भी इंग्लैंड 18 रन पीछे है. क्रीज पर ओली पोप 67 और फॉक्स 2 रन बनाकर नाबाद हैं. 
Jan 27, 2024 13:56 (IST)
India vs England Live Score: स्टोक्स आउट !
अश्विन ने बेन स्टोक्स को बोल्ड कर इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया है. स्टोक्स केवल 6 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड अभी भी भारत से 27 रन पीछे है. 

इंग्लैंड दूसरी पारी में 163/5 (37 ओवर)
Advertisement
Jan 27, 2024 13:45 (IST)
IND vs ENG Live Score: ओली पोप की संघर्ष भरी पारी
इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओली पोप ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इंग्लैंड ने अबतक 157 रन 4 विकेट पर बना लिए हैं. अब इंग्लैंड भारत से 33 रन पीछे है.

इंग्लैंड दूसरी पारी- 157/4 (34 ओवर)
Jan 27, 2024 13:23 (IST)
IND vs ENG Live Score: जडेजा ने बेयरस्टो को किया बोल्ड
जडेजा की फिरकी का जादू देखने को मिला है. सर जडेजा ने बेयरस्टो को बोल्ड कर इंग्लैंड को दूसरी पारी में चौथा झटका दिया है. जॉनी बेयरस्टो केवल 10 रन ही बना सके. अब क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स और ओली पोप मौजूद हैं. भारत से इंग्लैंड अभी भी 48 रन पीछे है.

इंग्लैंड दूसरी पारी में- 140/4 (27.4 ओवर) 
Jan 27, 2024 13:02 (IST)
India vs England Live Score: ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. भारत से इंग्लैंड अभी भी 68 रन पीछे है.

इंग्लैंड 122/3 (24 ओवर)
Jan 27, 2024 12:49 (IST)
IND vs ENG Live Score: बुमराह ने रूट को किया आउट !
बुमराह ने रूट को आउट कर इंग्लैंड को दूसरी पारी में तीसरा झटका दिया है. रूट केवल 2 रन ही बना सके और बुमराह के द्वारा LBW आउट कर लिए गए.  भारत से इंग्लैंड अभी 72 रन पीछे है.

इंग्लैंड दूसरी पारी- 117/3 (20.6 ओवर)
Jan 27, 2024 12:32 (IST)
IND vs ENG Live Score: बेन डकेट आउट
बुमराह ने कमाल की गेंद पर बेन डकेट को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया है. बेन 47 रन बनाकर आउट हुए. अब क्रीज पर रूट और ओली पोप मौजूद हैं. भारत अभी भी 77 रन आगे है. 

इंग्लैंड दूसरी पारी में- 113/2 (18.5 ओवर) 
Jan 27, 2024 12:16 (IST)
India vs England Live Score: दूसरे सत्र का खेल शुरू
दूसरे सत्र  का खेल शुरू हो गया है. डकेट और पोप क्रीज पर मौजूद हैं. भारतीय स्पिनर विकेट लेने की तलाश में हैं. 

इंग्लैंड दूसरी पारी- 94/1 (16 ओवर)
Jan 27, 2024 11:43 (IST)
IND vs ENG 1st Test Live Score: लंच- इंग्लैंड दूसरी पारी में 89/1 (15 ओवर)
पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहले सत्र के बाद इंग्लैंड ने तेज गति से रन बनाने का काम किया और 1 विकेट पर 89 रन बनाए. लंच ब्रेक के समय बेन डकेट 38 रन और ओली पोप 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. अश्विन ने क्रॉली को आउट कर इंग्लैंड को दूसरी पारी में पहला झटका दिया था. 

इंग्लैंड दूसरी पारी 89/1 (15.0 ओवर)
Jan 27, 2024 11:13 (IST)
India vs England Live: क्रॉली आउट, इंग्लैंड को पहला झटका
अश्विन ने क्रॉली को आउट कर इंग्लैंड को दूसरी पारी में पहला झटका दिया है. रोहित ने स्लिप में क्रॉली का कैच लपका है. जैक  क्रॉली ने 33 गेंद पर तूफानी 33 रन की पारी खेली.

इंग्लैंड दूसरी पारी 45/1 (9.2 ओवर) 
Jan 27, 2024 11:01 (IST)
IND vs ENG Live Score: जैक क्रॉली तेज गति से बना रहे रन
इंग्लैंड ओपनर जैक क्रॉली भारतीय स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ तेज गति से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं, क्रॉली का बेन डकेट बराबर साथ दे रहे हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. 

इंग्लैंड दूसरी पारी 33/ 0 ( 7 ओवर)
Jan 27, 2024 10:37 (IST)
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू, ओपनर क्रीज पर
अब इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी है. ओपनर  जैक क्रॉली और बेन डकेट क्रीज पर हैं. भारत ने इंग्लैंड पर 190 रन की बढ़त बनाई है. 
Jan 27, 2024 10:26 (IST)
India vs England Live: अक्षर पटेल आउट, भारत की पारी 436 रन पर सिमटी
रेहान अहमद ने अक्षर पटेल को 44 रन पर आउट कर भारत की पारी 436 रन पर सिमेट दी. भारत ने इंग्लैंड पर 190 रन की बढ़त हासिल कर ली है. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन जडेजा ने बनाए. जडेजा 87 रन बनाकर रूट की गेंद पर आउट हुए.

भारत 436/10 (121.0 ओवर)
Jan 27, 2024 10:18 (IST)
IND vs ENG: जो रूट ने बुमराह को किया बोल्ड
रूट ने बुमराह को बोल्ड कर भारत को 9वां झटका दिया है. दो गेंद पर लगातार दो विकेट लेकर रूट ने खलबली मचा दी है. 

भारत - 436/ 9 (119.4 ओवर)
Jan 27, 2024 10:16 (IST)
IND vs ENG: जडेजा शतक से चूके
जडेजा 87 रन बनाकर जो रूट की गेंद पर LBW आउट हुए. अंपायर कॉल के जरिए जडेजा को आउट करार दिया गया. जडेजा के रूप में भारत को आठवां झटका लगा है. अब क्रीज पर बुमराह और अक्षर पटेल मौजूद हैं. 

436/ 8 (119.3 ओवर)
Jan 27, 2024 10:10 (IST)
IND vs ENG: भारत की लीड 190 रन, जडेजा शतक से 13 रन दूर
इंग्लैंड के स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने का मौका नहीं दिया है. जडेजा और अक्षर पटेल संभल कर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं.   भारत की लीड 190 रन की हो गई है .जडेजा अपने शतक से 13 रन दूर हैं. 

436/ (119 ओवर)
Jan 27, 2024 09:47 (IST)
India vs England Live: जडेजा- अक्षर की संभली हुई बल्लेबाजी
जडेजा और अक्षर पटेल संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने अबतक 179 रन की बढ़त बना ली है. जडेजा शतक से 16 रन दूर हैं. 

भारत 425/7, 114 ओवर
Jan 27, 2024 09:36 (IST)
IND vs ENG Live: जडेजा की नजर शतक पर
जडेजा की नजर अपने शतक पर है तो वहीं अक्षर पटेल उनका बराबर साथ दे रहे हैं. इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट की तलाश में.
Jan 27, 2024 09:31 (IST)
IND vs  ENG: तीसरे दिन का खेल शुरू, जडेजा और पटेल क्रीज पर 
Jan 27, 2024 09:08 (IST)
IND vs ENG Live Score: भारत की नजर 500 रनों पर होगी
तीसरे दिन भारतीय टीम चाहेगी कि स्कोर को 500 रनों के आगे ले जाया जाए. जडेजा और अक्षर पर तेज गति से रन बनाने की जिम्मेदारी होगी. 
Jan 27, 2024 09:06 (IST)
ND vs ENG Live Score Update: जडेजा ने तोड़ा सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड
जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में एक खास कमाल कर दिया है. जडेजा ने सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. - जडेजा ने तोड़ा रिकॉर्ड
Jan 27, 2024 09:05 (IST)
ND vs ENG Live Score Update: जडेजा पर रहेगी नजर
टेस्ट मैच के तीसरे दिन सबकी नजप जडेजा पर रहेगी, जडेजा अपने शतक से केवल 19 रन दूर हैं. भारत ने अबतक इंग्लैंड पर 175 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. क्रीज पर जडेजा और अक्षर पटेल मौजूद हैं. दोनों के बीच 8वें विकेट के लिए 63 रनों की पार्टनरशिप हो गई है. बता दें कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे जिसके बाद दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने 8 विकेट पर 421 रन बना लिए हैं. 
Featured Video Of The Day
UP में घुसते ही Lawrence Gang ने किया Pappu Yadav को Phone, सांसद बोले- 'मैं किसी से नहीं डरता'
Topics mentioned in this article