कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स XI पंजाब लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स XI पंजाब के बीच शारजाह क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स XI पंजाब लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स XI पंजाब लेटेस्ट स्कोर

टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने मैदान पर आए के एल राहुल ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| उनके लिए सबसे बेहतर गेंदबाज़ रहे रवी बिश्नोई (4-1-20-2) जिन्होंने 2 विकेट अपने नाम करते हुए पंजाब के बल्लेबाजों को शारजाह जैसे छोटे बाउंड्री वाले मैदान पर छक्के और चौके लगाने से रोके रखा| उनका साथ देते हुए क्रिस जॉर्डन ने भी 2 विकेट हासिल किया| हालाकिं इसी बीच सबसे ज़्यादा विकेट मोहम्मद शमी (3 विकेट) ने लिया लेकिन वो थोड़े महंगे साबित हुए| वहीँ ग्लेन मैक्सवेल और मुरुगन अश्विन के हाथ 1-1 विकेट ही आई| अब देखना ये है कि पंजाब के बल्लेबाज़ इस रन चेज़ को किस तरह से अंजाम देते हैं|

शुबमन गिल की अर्धशतकीय पारी के दम पर कोलकाता ने पंजाब के सामने 150 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई कोलकाता की टीम ने 10 रनों के स्कोर पर अपने तीन टॉप बल्लेबाजों को गँवा दिया| यहाँ राणा और कार्तिक दोनों बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| राहुल त्रिपाठी (7) ने अपना विकेट शमी को दे बैठे| उसके बाद आए इयोन मॉर्गन (40) ने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करते हुए गिल के साथ मिलकर 81 रनों की अहम साझेदारी किया और अपनी टीम के स्कोर को 100 के पार ले गए| लेकिन उसके बाद विकेट का सिलसिला बरकरार रहा और 3 बल्लेबाजों ने मिलकर मात्र 13 रन जोड़े| अंत तक बल्लेबाज़ी करते हुए शुबमन गिल (57) ने लौकी फर्गसन (24) के साथ मिलकर कुछ छक्के चौके लगाया और टीम के स्कोर को 149 तक पहुँचाया|


19.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 149 रन बोर्ड पर कोलकाता ने लगाए| इस आखिरी ओवर में महज़ 5 रन और एक बड़ा विकेट आया| पंजाब के सामने 150 रनों का लक्ष्य| आखिरी गेंद को हटकर मारने के प्रयास में बीट हुए थे बल्लेबाज़|

19.5 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! यॉर्कर की मदद से जॉर्डन ने अपने खाते में विकेट डाली| रैम शॉट के लिए गए थे वरुण लेकिन गति से चकमा खा गए| महज़ 2 रन बनाकर लौटे पवेलियन| सटीक लाइन से डाली गई योर्कर से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से ध्वस्त करते हुए डंडा उड़ाया| 149/9 कोलकाता| KKR vs KXIP: Match 46: WICKET! Varun Chakravarthy b Chris Jordan 2 (4b, 0x4, 0x6). Kolkata Knight Riders 149/9 (19.5 Ov). CRR: 7.51

19.4 ओवर (1 रन) एक और बार जड़ में डाली गई गेंद| सीधे बल्ले से खेला गया शॉट जहाँ से सिंगल ही मिल पायेगा|

19.3 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| मैक्सवेल ने सिंगल पर ही रोक दिया|

19.2 ओवर (0 रन) एक बार फिर से पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फ्लिक करते हुए बीट हुए| पैड्स से लगकर फाइन लेग की दिशा में गई गेंद| दो रन मिले|

19.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला, एक ही रन मिलेगा|

18.6 ओवर (0 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया| 144/8 कोलकाता|

18.5 ओवर (6 रन) सिक्स!!! पहला छक्का फर्गसन के टी 20 करियर का आता हुआ यहाँ पर| आगे डाली गई गेंद पर अपने लिए रूम बनाया और कवर्स की दिशा में मार दिया| मैदान छोटा था इसलिए गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार चली गई छह रनों के लिए| KKR vs KXIP: Match 46: It's a SIX! Lockie Ferguson hits Mohammed Shami. Kolkata Knight Riders 143/8 (18.5 Ov). CRR: 7.59

18.4 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच करते हुए रन हासिल किया|

वरुण चक्रवर्ती बल्लेबाज़ी करने आए...

18.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! 57 रन बनाकर गिल लौटे पवेलियन| शमी को मिली एक और सफलता| मिड विकेट बाउंड्री पूरन द्वारा एक आसान सा कैच पकड़ा गया| लेंथ बॉल को मिड विकेट की तरफ मरने गए| गति से लेट हुए और बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं गेंद| मिड विकेट की तरफ हवा में गई गेंद और फील्डर ने नहीं की कोई ग़लती| 136/8 कोलकाता| KKR vs KXIP: Match 46: WICKET! Shubman Gill c Nicholas Pooran b Mohammed Shami 57 (45b, 3x4, 4x6). Kolkata Knight Riders 136/8 (18.3 Ov). CRR: 7.35

18.2 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद को सामने की तरफ खेला लेकिन गिल ने नहीं लिया सिंगल| स्ट्राइक अपने पास रखना चाहते हैं|

18.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को सामने की तरफ खेला एक रन लिए|

17.6 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल मिल पायेगा क्योंकि पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला|

17.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|

17.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं!! सही फैसला| गेंद लेग स्टम्प की लाइन के बाहर निकल रही थी| फ्लिक मारने गए थे और बीट हुए|

17.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को सामने की तरफ खेला और एक रन हासिल किया|

17.2 ओवर (4 रन) एक और चौका!! टीम का हैट्रिक| इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया पॉइंट की तरफ| छोटा मैदान होने के कारण गेंद गोली की रफ़्तार से चार रनों के लिए निकल गई| KKR vs KXIP: Match 46: Lockie Ferguson hits Chris Jordan for a 4! Kolkata Knight Riders 132/7 (17.2 Ov). CRR: 7.61

17.1 ओवर (4 रन) चौका!!! फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप मिला और बल्लेबाज़ ने चार रन बटोरे| KKR vs KXIP: Match 46: Lockie Ferguson hits Chris Jordan for a 4! Kolkata Knight Riders 128/7 (17.1 Ov). CRR: 7.45

16.6 ओवर (4 रन) चौका!!! फुल लेंथ की गेंद को कवर्स के ऊपर से पंच किया| गैप में गई बॉल| फील्डर पीछे मौजूद नही| एक टप्पा खाकर बॉल गई सीम आरेख के बाहर मिला चार रन| KKR vs KXIP: Match 46: Shubman Gill hits Murugan Ashwin for a 4! Kolkata Knight Riders 124/7 (17.0 Ov). CRR: 7.29

16.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल हासिल किया|

16.4 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को लौकी ने थर्ड मैन की दिशा में कट किया| गैप में गई बॉल मिला चार रन| KKR vs KXIP: Match 46: Lockie Ferguson hits Murugan Ashwin for a 4! Kolkata Knight Riders 119/7 (16.4 Ov). CRR: 7.14

16.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया|

16.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को रिवर्स स्वीप करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|

16.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को पॉइंट की दिशा में पंच किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|

15.6 ओवर (0 रन) काफी जोर से बल्ला घुअमाया लेकिन गेंद की टर्न से बीट हुए बल्लेबाज़|

15.5 ओवर (0 रन) बड़े शॉट के लिए गए और सही संपर्क नहीं हुआ|

लौकी फर्गसन बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आए...

15.4 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! इस बार बल्लेबाज़ बच नहीं पायेंगे और वापिस लौटना होगा| रिव्यु लेने के बारे में सोचा लेकिन है ही नहीं तो कहा से लेंगे| जाना होगा वापिस| गुगली डाली गई थी गेंद जिसे सामने की तरफ खेलने गए और बीट हुए| फ्रंट पैड्स पर जा लगी गेंद और एलबीडबल्यू की अपील हुई जिसे अम्पायर द्वारा आउट करार दिया गया| 114/7 कोलकाता| KKR vs KXIP: Match 46: WICKET! Pat Cummins lbw b Ravi Bishnoi 1 (8b, 0x4, 0x6). Kolkata Knight Riders 114/7 (15.4 Ov). CRR: 7.27

15.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! रिव्यु गंवा बैठे थी टीम पंजाब| गुगली थी जिसे पढ़ नहीं पाए बल्लेबाज़| ड्राइव करने गए और बीट हुए| गेंद अंदर की तरफ आई और फ्रंट पैड्स से टकराई| जिसके बाद एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई और अम्पायर ने उसे नकारा| फील्डिंग टीम ने समय लेकर रिव्यु लिया जो उनके पक्ष में नहीं गया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद लेग स्टम्प की लाइन के बाहर निकल रही थी|

एलबीडबल्यू की बड़ी अपील अम्पायर सहमत नही| कासी देर सोच कर पंजाब के कप्तान के एल राहुल ने लिया रिव्यु...

15.2 ओवर (0 रन) गुगली!! अंदर आई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर खेला, कोई रन नहीं हुआ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद से बल्लेबाज़ को यहाँ पर पूरी तरह से बीट कराया|

मैच रिपोर्ट