गुजरात टाइटन्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

गुजरात टाइटन्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

14.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|


14.4 ओवर (0 रन) स्लोवर बाउंसर!! बल्लेबाज़ उसे परख नहीं पाए और जाने दिया कीपर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ|

14.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

14.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! यॉर्कर लाइन डालने के प्रयास में फुलटॉस गेंद डाल बैठे गेंदबाज़| आंद्रे रसेल ने उसे लॉन्ग ऑफ की ओर पॉवर के साथ खेला| गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| कोलकाता vs गुजरात: Match 35: It's a SIX! Andre Russell hits Lockie Ferguson. KKR 106/6 (14.2 Ov). Target: 157; RRR: 9.0

14.1 ओवर (1 रन) फाइन लेग की ओर खेला गया पुल शॉट| एक रन मिला|

13.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| 36 गेंदों पर 58 रनों की दरकार|

13.5 ओवर (0 रन) गुगली गेंद जो रसेल के पैड्स पर जा लगी| कोई रन नहीं हुआ|

13.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

13.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! शॉर्ट मिड विकेट की ओर बल्लेबाज़ ने खेला और रन लेने भागे| रसेन ने रन लेने से मना किया| फील्डर ने गेंद को उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया कीपर ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स को लगाया| बल्लेबाज़ तेज़ी से क्रीज़ में आए| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने रिप्ले में देखा की बल्लेबाज़ सही समय पर क्रीज़ में आ गए थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

शिवम मावी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

13.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट अभिनव मनोहर बोल्ड राशिद खान| मिड विकेट बाउंड्री पर मोहर द्वारा एक लाजवाब कैच लपक लिया गया| अगर एक इंच भी गेंद इधर उधर होता तो ये छक्का हो जाता| कमाल का बैलेंस कैच पकड़ने के बाद दिखाया है अभिनव ने यहाँ पर| विकेट लाइन की गेंद को मिड विकेट की तरफ स्लॉग किया| बल्ले पर ठीक तरह से आई बॉल, शॉट में ऊंचाई भी मिली लेकिन दूरी नहीं हासिल हो पाई| अंत में हमें एक बढ़िया जज कैच देखने को मिला जिसने अम्पायर ने काफी देर तक चेक करने के बाद आउट करार दिया| कोलकाता vs गुजरात: Match 35: WICKET! Venkatesh Iyer c Abhinav Manohar b Rashid Khan 17 (17b, 2x4, 0x6). KKR 98/6 (13.2 Ov). Target: 157; RRR: 8.85

13.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

12.6 ओवर (6 रन) एक और छक्का! जिस ओवर में विकेट हो सकती थी उस ओवर में आये हैं दो छक्के| ये मुकाबला अब पूरी तरह से बदलता हुआ| आंद्रे रसेल अपना मसल पॉवर दिखाते हुए| पटकी हुई गेंद को स्क्वायर लेग बाउंड्री के पार पुल मारते हुए पहुंचा दिया| 42 गेंद पर 59 रन की दरकार| कोलकाता vs गुजरात: Match 35: It's a SIX! Andre Russell hits Yash Dayal. KKR 98/5 (13.0 Ov). Target: 157; RRR: 8.43

12.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! आंद्रे रसेल के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! फुलटॉस डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पॉवर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| कोलकाता vs गुजरात: Match 35: It's a SIX! Andre Russell hits Yash Dayal. KKR 92/5 (12.5 Ov). Target: 157; RRR: 9.07

12.4 ओवर (1 रन) फ्री हिट का फ़ायदा नहीं उठा सके बल्लेबाज़| लो फुलटॉस गेंद जिसको लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

12.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| फ्री हिट बरकरार|

12.4 ओवर (1 रन) नो बॉल! ओह!! ये क्या हुआ!! पलक झपकते गेंदबाजी टीम की खुशियाँ गम में बदल गई| रसेल को बाउंसर बॉल पर फंसा लिया था लेकिन ओवरस्टेप कर बैठे गेंदबाज़| बल्लेबाज़ कैच आउट होकर पवेलियन की तरफ लौट ही रहे थे तभी नो बॉल का साइरन बजा और बल्लेबाज़ ने ली चैन की सांस| ओह!! ये एक अहम मोड़ हो सकता है इस मुकाबले का लेकिन रसेल को मिला जीवनदान सामने वाली टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा|

12.3 ओवर (4 रन) टॉप एज!! चौका मिल गया| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से अपनी स्विंग और उछाल से बीट करा दिया था यहाँ पर| छोटी लेंथ की तेज़ गती की गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़| गेंद की लाइन और उछाल से चकमा खा गए| टॉप एज लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| कोलकाता vs गुजरात: Match 35: Andre Russell hits Yash Dayal for a 4! KKR 83/5 (12.3 Ov). Target: 157; RRR: 9.87

12.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया|

12.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बड़ा झटका यहाँ पर कोलकाता की टीम को लगता हुआ!! यश दयाल के हाथ लगी विकेट| रिंकू सिंह 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल शॉट लगाने गए| गति से चकमा खा गए बल्लेबाज़| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर कीपर के दाँए ओर हवा में गई जहाँ से ऋद्धिमान साहा ने शानदार ड्राइव लगाकर कैच पकड़ा| कोलकाता vs गुजरात: Match 35: WICKET! Rinku Singh c Wriddhiman Saha b Yash Dayal 35 (28b, 4x4, 1x6). KKR 79/5 (12.1 Ov). Target: 157; RRR: 9.96

11.6 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

11.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

11.4 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

11.3 ओवर (4 रन) टॉप एज!! चौका मिल गया| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से अपनी स्विंग और उछाल से बीट करा दिया था यहाँ पर| रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये| छोटी लेंथ की तेज़ गती की गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़| गेंद की लाइन और उछाल से चकमा खा गए| टॉप एज लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| कोलकाता vs गुजरात: Match 35: Rinku Singh hits Alzarri Joseph for a 4! KKR 76/4 (11.3 Ov). Target: 157; RRR: 9.53

11.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|

11.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

10.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड किया|

10.5 ओवर (2 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, दो रन मिला|

10.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

10.3 ओवर (1 रन) फाइन लेग की ओर गेंद को खेलकर सिंगल निकाला|

10.2 ओवर (4 रन) चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| कोलकाता vs गुजरात: Match 35: Venkatesh Iyer hits Rashid Khan for a 4! KKR 68/4 (10.2 Ov). Target: 157; RRR: 9.21

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

मैच रिपोर्ट