Ind vs Pak: विराट की बड़ी कमजोरी आई सामने, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले फैंस हुए चिंतित

Virat Kohli: विराट ने हाल ही में जरूर अर्द्धशतक जड़ा है, लेकिन एक बड़े वर्ग को उनकी फॉर्म को लेकर बहुत ही ज्यादा शक है, तो ऊपर से बड़ी खामी ने चिंता और बढ़ा दी है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

यह सही है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए  वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने 52 रन बनाकर फॉर्म हासिल कर ली थी, लेकिन इसके बावजूद एक बड़ा वर्ग और समीक्षक को उनकी फॉर्म को लेकर अभी भी संदेह है. वीरवार को बांग्लादेश के खिलाफ कोहली विकेट पर जमने और 22 रन बनाने के बाद आउट हुए, तो फॉर्म को लेकर शक और भी ज्यादा गहरा गया, तो वहीं उनकी एक बड़ी खामी सामने निकलकर आई है. इस खामी को लेकर खासकर खेल के पंडित बहुत ही ज्यादा चिंतित हैं. दरअसल कोहली आउट होने से पहले एक तो 22 रन के लिए 38 गेंद खेल चुके थे, तो फिर लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने उन्हें प्वाइंट पर लपकवाकर चलता कर दिया. और खामी यह रही कि साल 2024 के बाद से अभी तक यह पांचवां मौका रहा, जब कोहली को किसी लेग स्पिनर ने अपना शिकार बनाया. 

यह भी पढ़ें:

Virat Kohli:  बल्ले से नहीं तो विराट कोहली ने यहां कर दिया कमाल, मेगा रिकॉर्ड किया अपने नाम

इतने बुरे हो चुके हैं हालात

दो राय नहीं कि साल 2024 से लेकर अभी तक लेग स्पिनर के खिलाफ कोहली के आंकड़े बहुत ही ज्यादा खराब हो चुके हैं. इस समयावधि में उन्होंने 51 गेंद खेलकर 31 रन बनाए. और वह पांच बार आउट हुए. लेग स्पिननों उनकी बैटिंग का गला घोटते हुए औसत को 6.20 पर गिरा दिया है, जबकि स्ट्राइक-रेट 60.78 तक सिमटकर रह गया है. ऐसे में सभी की चिंता बढ़ना स्वाभाविक सी बात है. साफ है कि पाकिस्तान कोहली को घेरने के लिए कई प्लान बना चुका होगा. अब सवाल और चैलेंज कोहली के सामने है?

कोहली के सामने पाकिस्तानी स्पिन चैलेंज!

कोहली का अगला चैलेंज पाकिस्तान के स्पिन अटैक से पार होना होगा, जिसमें लेग स्पिनर के साथ-साथ लेफ्टआर्म स्पिनर भी हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार में जहां लेग स्पिनर अबरार अहमद एक ही विकेट ले  सके थे, तो लेफ्टआर्म खुशदिल को कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन लेफ्टी स्पिनर की गेंद भी टप्पा खाकर बाहर की  ओर ही जाती है. ठीक लेग स्पिनर की तरह. अब देखने की बात होगी कि कोहली एक और लेग स्पिनर यानी 26 साल के अबरार अहमद की लेग स्पिनर और गुगली से कैसे पार पाते हैं?

Advertisement

Featured Video Of The Day
Shivraj Singh On Air India: शिवराज सिंह की शिकायत पर एयर इंडिया से DGCA ने मांगा जवाब | NDTV India
Topics mentioned in this article