भाजपा पश्चिम बंगाल में 2026 विधानसभा चुनाव की रणनीति पिछले चुनाव परिणामों के आंकड़ों पर आधारित बना रही है. पार्टी ने 160 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों को प्राथमिकता दी है जहां उसने जीत या बढ़त हासिल की है. भाजपा ने लगभग 50 अल्पसंख्यक बहुल निर्वाचन क्षेत्रों को मुख्य चुनावी गणित से बाहर रखा है.