BJP ने नितिन नबीन को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है, वो पटना की बांकीपुर सीट से 5 बार विधायक हैं. नितिन नबीन का परिवार मूल रूप से नवादा जिले के अभावां गांव से है और उनका राजनीतिक सफर पटना में शुरू हुआ. उनकी पत्नी दीपमाला श्रीवास्तव बैंक अधिकारी थीं, जिन्होंने नौकरी छोड़कर कारोबार शुरू किया है.