आईपीएल की नयी टीम अहदाबाद का हैरानी भरा फैसला, पूर्व भारतीय सीमर को बनाया हेड कोच, सूत्रों की रिपोर्ट

IPL 2022: इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज विक्रम सोलंकी इसके क्रिकेट निदेशक होंगे, तो  विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन इस टीम के मेंटोर होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आईपीएल का लोगो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अहमदाबाद है इस साल आईपीएल की नई टीम
  • स्टॉफ की नियुक्ति कर चुका है अहमदाबाद
  • आधिकारिक रूप से ऐलान होना बाकी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

SA vs IND 2nd Test: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में इस साल शामिल हुयी नयी टीम अहमदाबाद ने बहुत ही साहसिक फैसला लिया है. सूत्रों के अनुसार भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इस टीम के मुख्य कोच होंगे. यह फैसला काफी हद तक चौंकाता है क्योंकि अगर एक बार को नेहरा अगर बॉलिंग कोच होते, तो यह समझ में आता है, लेकिन मुख्य कोच की भात इस पहलू से हैरान करने वाली है क्योंकि मुख्य कोच पद के लिए कई बड़े दिग्गज क्रिकेट बाजार में उपलब्ध हैं, जिनके पास कोचिंग का बहुत ही ज्यादा अनुभव है. और निश्चित तौर आशीष नेहरा के लिए इस टीम को संभालना एक बहुत ही बड़ी चुनौती साबित होने जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: सवाल तो अब ऋषभ पंत के लिए भी शुरू हो गए हैं, आंकड़े देख लें

नेहरा के अलावा इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज विक्रम सोलंकी इस टीम के क्रिकेट निदेशक होंगे, तो विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन इस टीम के मेंटोर होंगे. ध्यान दिला दें कि साल 2011 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कोच गैरी कर्स्टन थे, तो आशीष नेहरा इस टीम के सदस्य थे. आईपीएल के एक सूत्र ने कहा,‘आशीष अहमदाबाद टीम के मुख्य कोच होंगे, सोलंकी क्रिकेट निदेशक और बल्लेबाजी कोच होंगे जबकि कर्स्टन इसके मेंटोर होंगे.'

यह भी पढ़ें:  रबाडा को गेंद करने से केएल राहुल ने रोका, फिर ऐसे दिखाई दरियादिली - Video

सूत्र ने कहा,‘अहमदाबाद टीम अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं कर सकती क्योंकि ‘लेटर ऑफ इंटेट' मिलने के बाद ही यह किया जा सकता है. अहमदाबाद टीम के आला अधिकारी इन तीनों का इंटरव्यू कर चुके हैं और इस सत्र के लिये उनका चयन हो चुका है. नेहरा पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बॉलिंग कोच रह चुके हैं. नेहरा ने साल 2019 के संस्करण में आईपीएल के लिए बॉलिंग कोच की भूमिका निभायी थी. 

Advertisement

VIDEO: 'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्‍या है पूरा सच.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Baba Bageshwar की बिहार यात्रा, Upendra Kushwaha क्यों नहीं हैं खुश? | EXCLUSIVE