आयरलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

आयरलैंड और भारत के बीच द विलेज, मलहाइड, डबलिन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

आयरलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

आयरलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) विकेट! कॉट शिवम दुबे बोल्ड रवि बिश्नोई|

9.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|


9.4 ओवर (1 रन) इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

9.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्क्वायर लेग की ओर गैप में गई जहाँ से 2 रन मिल गया|

9.2 ओवर (1 रन) पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|

9.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|

8.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट लगाया| एक टप्पा खाकर गेंद गई फील्डर के हाथ में, रन नहीं मिल सका|

8.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|

8.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

8.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| रन नहीं मिल सका|

8.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

8.1 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन ले लिया|

7.6 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी| ये कैम्फर का सबसे मनपंसद शॉट है| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये| घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए काफी दूर|

7.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

7.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर बल्लेबाज़ ने एक रन लिया|

7.4 ओवर (2 रन) वाइड!!! के साथ बाई के रूप में आया एक और अतरिक्त रन यहाँ पर!!!लेग स्टंप के काफी बाहर डाली हुई गेंद पर बल्लेबाज़ बीट हुई साथ ही कीपर भी गेंद को नहीं पकड़ सके| इसी बीच बल्लेबाज़ ने भागकर बाई के रूप में एक रन लिया| अम्पायर ने वाइड करार दिया|

7.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

7.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

7.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर सीधा पैड्स को जा लगी| रन नहीं आ सका|

6.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

6.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

6.4 ओवर (4 रन) बैक टू चौका यहाँ पर!!! एंड्रयू बालबर्नी के बल्ले से आती हुई बैक टू बैक बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर स्वीप शॉट खेला| गैप में गई गेंद तेज़ी के साथ चार रनों के लिए|

6.3 ओवर (4 रन) चौका!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|

6.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|

6.1 ओवर (0 रन) एक डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|

5.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ओवरपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

5.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

5.4 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाकर 2 रन लिया|

5.3 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

5.2 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! तीसरी विकेट यहाँ पर आयरलैंड की टीम गंवाती हुई!!! हैरी टेक्टर 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे!!! रवि बिश्नोई के हाथ लगी पहली विकेट!!! ऊपर डाली गई तेज़ गति की गूगली गेंद पर बल्लेबाज़ चकमा खा गए और लेग साइड की ओर खेलने गए| गेंद की लाइन में अपने बल्ले से नहीं ला सके और बीट हो गए| बॉल सीधा स्टंप्स को जा लगी और बल्लेबाज़ पिच की ओर देखते रह गए| 28/3 आयरलैंड|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (4 रन) चौका!!! रवि बिश्नोई की पहली ही गेंद पर हैरी टेक्टर ने लगाई बाउंड्री!!! आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की ओर गई चार रनों के लिए|

मैच रिपोर्ट