IPL Playoffs: ये चार टीमें प्लेऑफ में, मुंबई इंडियंस ने किया क्वालिफाई, RCB टूर्नामेंट से बाहर

RCB vs GT :  आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस से 6 विकेट से हारकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ से बाहर हो गई है. इसी के साथ प्लेऑफ का समीकरण भी साफ हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ये चार टीमें प्लेऑफ में, मुंबई इंडियंस ने किया क्वालिफाई, RCB टूर्नामेंट से बाहर
नई दिल्ली:

RCB vs GT :  आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस से 6 विकेट से हारकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ से बाहर हो गई है. इसी के साथ प्लेऑफ का समीकरण भी साफ हो गया है. पहले क्वालिफायर में जहां चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस 23  मई को आमने-सामने होंगी. वहीं एकमात्र एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस और लखनऊ का सामना 24 मई को होगा. एलिमिनेटर मुकाबला हाई वॉल्टेज होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये नॉक आउट होगा. हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम को क्वालिफायर 2 खेलने का मौका मिलेगा.  क्वालिफायर 2, एलिमिनेटर जीतने वाली और क्वालिफायर 1 हारने वाली टीम के बीच खेला जाएगा. 

IPL प्लेऑफ का शेड्यूल

क्वालिफायर 1 - चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात टाइटंस, 23 मई

एलिमिनेटर - लखनऊ सुपर जायंट्स vs मुंबई इंडियंस, 24 मई 

क्वालिफायर 1 - TBD vs TBD, 26 मई

आखिरी लीग मुकाबले की बात करें तो इस मैच में 2 शानदार शतक देखने को मिले. पहला किंग कोहली के बल्ले से और दूसरा शुभमन गिल के बैट से. विराट कोहली (Virat Kohli Hundred) के लगातार दूसरे शतक पर शुभमन गिल की आकर्षक शतकीय पारी भारी पड़ गई, जिससे गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को रविवार को छह विकेट से हराकर उसकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
आरसीबी की इस हार से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बनी. उसने इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर अपने अंको की संख्या 16 पर पहुंचाई थी. आरसीबी ने 14 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहकर अपने अभियान का अंत किया.

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: अब इस "नए झमले" से नवीन-उल-हक का बचना बहुत ही मुश्किल, ईडेन पर हुआ कुछ ऐसा
* "भारत के पास WTC Final के लिए टीम में अभी भी है पंत जैसा X-फैक्टर प्लेयर", रिकी पोंटिंग ने कहा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से