IPL Media Rights: बीसीसीआई पर बरसा छप्पर फाड़कर पैसा, हो सकती है रकम 50,000 करोड़ के पार

IPL Media Rights: बता दें कि साल 2017 में पिछली बोली में स्टार ग्रुप ने बीसीसीआी को 16,347 करोड़ रुपये चुकाए थे, लेकिन इस साल का आंकड़ा आसानी से तीन गुना से भी ज्यादा होने जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL Media Rights: आईपीएल की प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

IPL Media Rights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले  पांच साल (2023-27) के मीडिया राइट्स (टीवी+डिजिटल) अधिकारों के लिए मुंबई में ई-ऑक्शन जारी है. और दूसरे दिन सोमवार को खत्म हुई बोली से देखने से साफ लग रहा है कि बीसीसीआई इस बार पचास हजार करोड़ से ज्यादा की रकम इस नीलामी सा पा सकता है. सोमवार को दूसरे दिन की समाप्ति पर भारतीय उपमहाद्वीप के अधिकार (ग्रुप ए और बी) की ग्रुप सी (18 स्पेशल मैच ) की 1700 करोड़ की बोली को मिलाकर कुल रकम मिलाकर अभी तक 46,00 करोड़ रुपये छू गयी है.और जब मंगलवार सुबह 11 बजे फिर से तीसरे दिन नीलामी शुरू होगी, तो यह आंकड़ा आसानी से पचास हजार करोड़ के पार जा सकता है क्योंकि अभी ग्रुप सी  की बोली जारी है, तो वहीं इसके बाद ग्रुप डी (रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड)  के लिए बोली लगाई जाएगी. वहीं, आधिकारिक तौर पर विजेता कंपनियों के नामों का ऐलान बुधवार को किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बनने को तैयार, चोपड़ा ट्वीट कर बोले, "बहुत गौरवान्वित हूं"

बता दें सि सालल 2017 में पिछली बोली में स्टार ग्रुप ने बीसीसीआी को 16,347 करोड़ रुपये चुकाए थे, लेकिन इस साल का आंकड़ा आसानी से तीन गुना से भी ज्यादा होने जा रहा है. बाजार के कुछ पंडितों ने यह भविष्यवाणी की थी कि नीलामी 35000 से 40,000  करोड़ रुपये के बीच खत्म हो जाएगी, लेकिन अब यह पचास हजार के पार जाती दिख रही है. 

Advertisement

भारतीय उपमहाद्वीप के ही टीवी और डिजिटल अधिकार 44,075 करोड़  रुपये में बिके हैं. यही रकम पिछली बार से कुल रकम की दो गुनी से भी ज्यादा हो जाती है. ऐसे में अब जबकि दो ग्रुपों की बोली बाकी है, तो आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मीडिया अधिकारों के दूसरे दिन की 4 खास बातें जान लें, बीसीसीआई को मिलेगी इतनी मोटी रकम

Advertisement

बचे दो सी और डी ग्रुपों के बारे में जानें
ग्रुप सी (नॉन-एक्सक्लूसिव राइट्स) में स्पेशल 18 मैच (ओपनिंग+डबल हेडर+प्ले-ऑफ) को शामिल किया गया है. इसके प्रत्येक मैच का बेस प्राइस 16 करोड़  रुपये रखा गया है. दूसरे दिन की समाप्ति पर इस पैकेज की बोली की रकम 1,700 करोड़  रुपये पहुंच गयी है. इस ग्रुप का बेस प्राइस 1,400 करोड़ है और यह मंगलार को 2,000 करोड़ तक पहुंच सकती है. वहीं कैटेगिरी डी के तहत प्रति मैच का रिजर्व प्राइस तीन करोड़ रुपये रखा है, तो इसे भी कम से कम 1,110 करोड़ रुपये बोर्ड को मिलेंगे, जो बताने के लिए काफी है कि बोर्ड इस नीलामी से पचास हजार करोड़ से ज्यादा बटोर सकता है. 

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan News: हमलावर के बारे में ये नई बात बताई Mumbai Police ने