IPL 2022 Mega Auction Updates: इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, जिसमें 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं . 12 और 13 फरवरी को बेंगलौर में यह ऑक्शन आयोजित होने जा रहा है. इस दो दिन के आयोजन में आईपीएल की 10 टीमें दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. पहले से मौजूद 8 टीमों ने अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की सूची पहले ही सौंप दी हैं, जबकि दोनों नई टीमों ने अपने तीन-तीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर लिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को अपना कप्तान चुना है और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और युवा भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया. दूसरी ओर, गुजरात लायंस ने हार्दिक पांड्या को कप्तान के रूप में शामिल किया है और अफगान स्पिनर राशिद खान और भारत के युवा बल्लेबाज शुबमन को अपनी टीम में शामिल किया है.
यहां पर देखिए IPL 2022 Mega Auction के सभी LIVE Updates:
1. प्रत्येक फ्रेंचाइजी द्वारा खर्च की जाने वाली न्यूनतम राशि : 90 करोड़ रूपये में से 67.5 करोड़ रूपये
2. टीम में खिलाड़ियों की संख्या: न्यूनतम खिलाड़ी : 18, अधिकतम खिलाड़ी : 25
3. बेस प्राइस के स्लैब : दो करोड़ रूपये, डेढ़ करोड़ रूपये, एक करोड़ रूपये, 75 लाख रूपये, 50 लाख रूपये, 40 लाख रूपये, 30 लाख रूपये, 20 लाख रूपये
4. नीलामी में उम्रदराज खिलाड़ी : दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर 43 वर्ष के
5. नीलामी का युवा खिलाड़ी : अफगानिस्तान का नूर अहमद 17 वर्ष का
लखनऊ की टीम भी है तैयार!!
कौन होगा शुबमन गिल का ओपनिंग पार्टनर, गुजरात की टीम ने अपना होमवर्क लगता है पूरा कर लिया है
पहले दिन 161 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी जबकि दूसरे दिन 'बचे हुए खिलाड़ियों को चुनने' की 'त्वरित प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
क्या लखनऊ की टीम उत्तर प्रदेश के इन तीन खिलाड़ियों के लिए बोली लगा सकती है, इतिहास तो कुछ ऐसा ही बताता है, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में यूपी के कौन से 3 खिलाड़ी हो सकते हैं- यहां पढें पूरी खबर
सीएसके की नजरें जरूर इन 5 खिलाड़ियों पर होंगी. सीएसके ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहेगी जो ज्यादा दिन तक टीम के साथ बने रहें. पढ़ें पूरी खबर
पजांब की टीम की कैसी है तैयारी, पंजाब अगर इन 5 खिलाड़ियों को खरीद लेती है तो इनकी किस्मत बदल सकती है यहां पढ़ें पूरी स्टोरी
राजस्थथान रॉयल्स की ऑक्शन के लिए तैयारी पूरी
बेंगलौर आठवीं बार आईपीएल ऑक्शन की मेजबानी करने जा रहा है
यहां पढ़ें- तीन ऑलराउंडर्स जिनको खरीदने के लिए टीमें में होगी जबरदस्त टक्कर
यहां पढ़ें- कब कहां और कैसे देख सकते हैं आईपीएल ऑक्शन लाइव
यहां पढ़ें-इन खिलाड़ियों पर होंगी सभी की नजरें
बेंगलौर में ITC Gardenia होटल में नीलामी का आयोजन होगा, सुबह 12 बजे से शुरू हो जाएगी नीलामी
देखिए कौन रहे हैं इतिहास में अबतक के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी
नमस्कार ! आईपीएल मेगा ऑक्शन में आप सभी का स्वागत है, दो दिन तल चलने वाली यह नीलामी बेंगलौर में आयोजित होगी