हैदराबाद के फाइनल में पहुंचते ही केविन पीटरसन ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया IPL 2024 का विजेता

IPL 2024 Winner Prediction, आईपीएल का खिताब केकेआर ने 2 बार जीता है. इस बार इस टीम की नजर तीसरी बार खिताब जीतने पर है. क्वालीफायर दो में हैदराबाद के स्पिनर शाहबाज अहमद ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kevin Pietersen on IPL 2024 Final Winner

Kevin Pietersen Predicted the Winner of IPL 2024: आईपीएल 2024 के क्वालीफायर 2 में हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हरा दिया. इस जीत में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का अहम किरदार रहा. कमिंस की कप्तानी ने मैच को हैदराबाद के लिए बनाया. दरअसल, मैच के दौरान कमिंस के द्वारा लिए गए अहम फैसले ने हैदराबाद के लिए जीत की नींव रखी. बता दें कि हैदराबाद की टीम अब फाइनल में केकेआर के साथ 26 मई को फाइनल मैच खेलेगी. वहीं, हैदराबाद के फाइनल में पहुंचने के बाद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज और वर्तमान में कमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन ने फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है. 

ये भी पढ़े-  मैक्सवेल, ग्रीन, दयाल का कटेगा पत्ता! RCB इन 3 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

ये भी पढ़े-   हैदराबाद की जीत में ये 5 खिलाड़ी रहे हीरो, 'विजय' पाने के लिए लगा दी थी जी जान

ये भी पढ़े-  T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम हुई अनाउंस, धुरंधरों में आमिर-इमाद भी शामिल

आईपीएल फाइनल केकेआर और हैदराबाद के बीच होगा. ऐसे में पीटरसन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर किया और अपनी पसंद की टीम का नाम लिया है जो वास्तव में इस बार आईपीएल का खिताब जीत सकती है. पीटरसन ने अपने पोस्ट में लिखा, "इस सीज़न में सनराइजर्स ने काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है @IPL, जिस तरह से उनके बल्लेबाजों ने टी20 में बल्लेबाजी करने के तरीके को बदल दिया, उसके कारण वे अंतिम स्थान के हकदार हैं.
और वास्तव में, वे इसे जीतने के भी हकदार है. चलो देखते हैं."
 

Advertisement

पीटरसन का यह पोस्ट सोशल म़ीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि हैदराबाद की टीम तीसरे बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है.  अब देखना है कि क्या हैदराबाद की टीम खिताब जीत पाएगी. केकेआर और हैदराबाद की टीम का परफॉर्मेस इस सीजन शानदार रहा है. यही कारण है कि आखिर में दोनों टीम इस बार का फाइनल खेलने वाली है. 

Advertisement

आईपीएल का खिताब केकेआर ने 2 बार जीता है. इस बार इस टीम की नजर तीसरी बार खिताब जीतने पर है. क्वालीफायर दो में हैदराबाद के स्पिनर शाहबाज अहमद ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. शाहबाज को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. आखिरी बार हैदराबाद ने 2016 में डेविड वॉर्रनर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections News: Manish Sisodia ने आखिर क्यों छोड़ी Patparganj की सीट? NDTV से बताया