IPL 2024 Prediction for Play Offs: सीएसके के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अंबाती रायडू (Ambati rayudu) ने आईपीएल के आगाज से ठीक पहले ऐसे 4 टीमों के नाम की भविष्यवाणी की है जो इस बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच सकती है. रायडू ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में अपनी 4 बेस्ट टीमें चुनी है. बता दें कि आईपीएल में रायडू सीएसको और मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं. वहीं. रायडू ने जो चार टीमें चुनी है जो इस बार प्ले ऑफ में पहुंच सकती है वो टीमें हैं, चेन्नई सुपरकिंंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स. बता दें कि पिछले सीजन में सीएसके ने आईपीएल का खिताब गुजरात को हराकर जीता था.
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अबतक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. इसके अलााव केकेआर की टीम 2 बार खिताब जीतने में सफल रही है. मुंबई इंडियंस की टीम की बात करें तो एमआई ने भी 5 बार आईपीएल का खिताब जीता था.
सीएसके और मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल का खिताब सबसे ज्यादा जीतने वाली टीम है. रायडू ने अपनी भविष्यवाणी में आरसीबी का भी नाम लिया है. बता दें कि महिला प्रीमियर लीग का खिताब महिला आरसीबी की टीम ने इस साल जीता है. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि इस बार पुरूष आरसीबी टीम भी कुछ कमाल करने में सफल रहेगी. इसके अलावा धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी है. अब सीएसके की कप्तानी में ऋतुराज गायकवाड़ करने वाले हैं.
वहीं, मुंबई इंडियंस की कप्तानी में इस बार हार्दिक पंड्या कर रहे हैं. रोहित शर्मा बतौर खिलाडी़ इस सीजन में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. बता दें कि हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने ट्रेड करके अपनी टीम में शामिल किया है. दूसरी ओर केकेआर खेमे में गौतम गंभीर की वापसी हुई है. गंभीर बतौर मेंटर टीम में आए हैं. बता दें कि गंभीर की ही कप्तानी में केकेआर ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता था.
यह भी पढ़ें: "IPL 2024: चेपॉक में टूटेगा 16 साल पुराना रिकॉर्ड? चेन्नई के खिलाफ RCB के प्लेइंग 11 का ऐसा बन रहा है समीकरण