IPL 2023: अपने किले चेपक पर लौटेगी चेन्नई, जानें क्या है टीम का एक्स फैक्टर, प्लस और माइनस

IPL 2023: ईपीएल अब ‘होम एंड अवे’ (अपने और विरोधी टीम के मैदान पर ) प्रारूप में लौट आया है और चेन्नई को अपने गढ चेपक पर सात मैच खेलने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2023: धोनी का संभवत: यह आखिरी आईपीएल होगा
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की दस टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ प्रशंसकों का एक जज्बाती रिश्ता है और इसका सबसे अहम कारण है कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.  41 वर्ष के धोनी टीम को चार खिताब दिला चुके हैं और नौ बार फाइनल में ले जा चुके हैं. उनकी मौजूदगी ही विरोधी खेमे को आतंकित करने के लिये काफी है. बतौर पेशेवर क्रिकेटर शायद यह उनका आखिरी सत्र हो सकता है और इसे यादगार बनाने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. आईपीएल अब ‘होम एंड अवे' (अपने और विरोधी टीम के मैदान पर ) प्रारूप में लौट आया है और चेन्नई को अपने गढ चेपक पर सात मैच खेलने हैं. पिछले सत्र में प्ले-ऑफ में पहुंचने में नाकाम रही चेन्नई टीम की कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंपी गई थी लेकिन बाद में धोनी को फिर कप्तान बनाया गया, जिसके बाद बड़ा विवाद भी हो गया था. बहरहाल, आईपीएल में चेन्नई को हलके में लेना मूर्खता होगी और यह सत्र भी अलग नहीं है. इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स अब टीम में है जो एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. चलिए टीम की खास बातें जान लीजिएं

SPESIAL STORIES:

Rohit और Virat के साथ A+ श्रेणी में शामिल हुए Jadeja, BCCI Central Contract List से इन खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

सीएसके की ताकत जानें:

बेन स्टोक्स की मौजूदगी से चेन्नई की पावर हिटिंग मजबूत होगी. चेपक की धीमी पिच पर वह एक या दो शानदार ओवर डाल सकते हैं जो मैच का रूख पलट सकते हैं. चेपक पर सात घरेलू मैचों में रवींद्र जडेजा और मोईन अली भी काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं. बल्लेबाजी में डेवोन कोंवे और ऋतुराज गायकवाड़ उपयोगी होंगे, जबकि अंबाती रायुडू, स्टोक्स, धोनी और जडेजा मध्यक्रम को मजबूती देंगे.

Advertisement

यह है टीम की कमजोरी:

मुकेश चौधरी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जो सीएसके के लिये बड़ा झटका है. दीपक चाहर कमर और हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरकर लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं. मैच हालात में उनकी फिटनेस की परख नहीं हो सकी है. वह विश्व कप टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे.

Advertisement

इनके लिए है मौका:

तेज गेंदबाजी में युवा सिमरजीत और लसिथ मलिंगा के जैसे एक्शन वाले एम पथीराना के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका होगा. धोनी प्रतिभा को परखने में माहिर है और ‘इम्पैक्ट प्लेयर' के नियम का बखूबी इस्तेमाल करना जानते हैं. ऐसे में मिशेल सेंटनेर भी उपयोगी रहेंगे.

Advertisement

यहां मंडरा रहा खतरा:

सीएसके के सामने सबसे बड़ी चुनौती उसके खिलाड़ियों का उम्रदराज होना है । ऊंचे स्कोर वाले मैचों में रायुडू और अजिंक्य रहाणे दबाव में आ सकते हैं. इसके अलावा टीम के पास अच्छे भारतीय स्पिनर भी नहीं है. जडेजा टी20 में हाल ही में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका का धमाका, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले में कूट दिए इतने रन, बन गया विश्व रिकॉर्ड
* IPL 2023: CSK और Ravindra Jadeja के बीच किस बात को लेकर हुई थी अनबन? कैसे बनी बात, सामने आई पूरी जानकारी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Train Viral Video: AC Coach के नीचे पहियों के बीच लेटकर Itarsi से Jabalpur चला आया, ऐसे पकड़ा गया