बिहार में आर्थिक अपराध इकाई ने परीक्षा, साइबर अपराध, बालू माफिया और भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. शेखपुरा से संजय प्रभात, चंदन सहित कई आरोपियों को धांधली और संपत्ति से जुड़ी जांच में गिरफ्तार किया. बालू माफिया और भू-माफिया के खिलाफ विशेष टीम बनाई गई है, जिनकी अवैध संपत्ति का मूल्य करोड़ों रुपये में है.