इंकलाब मंच ने शरीफ उस्मान हादी की हत्या में एफबीआई और स्कॉटलैंड यार्ड की जांच की मांग की है मंच ने फास्ट ट्रैक जुडिशियल ट्रिब्यूनल के गठन के जरिए त्वरित न्याय की आवश्यकता पर जोर दिया है सदस्य सचिव अब्दुल्ला अल जाबेर ने सरकार विरोधी आंदोलन की चेतावनी देते हुए विरोध मार्च का आह्वान किया है