हुमायूं कबीर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के स्थानीय मुस्लिम नेता हैं, जिनकी पूरे राज्य पर उनकी पकड़ नहीं है. पिछले चुनाव में BJP के टिकट पर मैदान में उतरना, उससे पुराने रिश्ते और संगठन की कमी उनकी सबसे बड़ी बाधा है. TMC का जवाबी कैंपेन यह तय करेगा कि हुमायूं कबीर पश्चिम बंगाल में उसका विकल्प बनेंगे या महज कुछ वोट काटने वाले.