IPL 2022: उमरान मलिक ने दिलायी लारा को इस पेसर की याद, तो शास्त्री ने पकड़ी "जम्मू एक्सप्रेस" की बड़ी खामी

साथ केंद्र में रखना चाहिए. मुख्य खिलाड़ियों के साथ रहने  से उमरान, मोहम्मद शमी और बुमराह जैसे गेंदबाजों से सीखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
उमरान मलिक की दिग्गजों के बीच जोर-शोर से चर्चा है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उमरान को केंद्रीय अनुबंध दे बीसीसीआई-शास्त्री
मुख्य खिलाड़ियों के बीच रखा जाए उमरान को
ब्रायन लारा ने भी की जमकर तारीफ
नई दिल्ली:

इसमें तो दो राय है ही नहीं कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) से उमरान मलिक (Umran Malik) के रूप में एक बड़ा भविष्य का सितारा मिला है. और कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी जब रविवार को भारतीय सेलेक्टर्स दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम का चयन करने बैठेंगे, तो उमरान की टीम में इंट्री हो जाए. उमरान मलिक के प्रशंसक लगातार बढ़े जा रहे हैं और अब इनमें दिग्गज ब्रायन लारा भी शामिल हो गए हैं. उमरान मलिक के अंदाज ने लारा को उन्हीं के देश के सीमर फिडेल एडवर्ड्स की याद दिला दी है

यह भी पढ़ें: बुमराह की स्पेशल बाउंसर ने पृथ्वी शॉ को किया "जमींदोज", फैन ने दिया गेंद को गजब नाम

लारा ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि उमरान मलिक में बहुत हद तक हमारे गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स की याद दिलाता है, जब उन्होंने विंडीज के लिए करियर शुरू किया था. उन्होंने कहा कि उमरान मलिक में खासी गति है. और जब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे, तो वह इस  पहलू को समझेंगे. इसमें दो राय नहीं कि वह भारत के लिए खेलेंगे. इसमें कोई दो राय नहीं कि हैदराबाद द्वारा रिटेन किए जाने के बाद से उमरान का इस सीजन में प्रदर्शन और प्रगति बहुत ही शानदार रही है. शास्त्री ने तो यहां तक कह दिया कि उमरान को भारतीय टीम में रखा जाना चाहिए, जिससे वह शमी और बुमराह जैसे गेंदबाजों से सीख  सकें.

Advertisement

शास्त्री ने कहा कि बोर्ड को उमरान को केंद्रीय अनुबंध देना चाहिए. साथ ही, जम्मू के इस पेसर को मुख्य खिलाड़ियों के साथ केंद्र में रखना चाहिए. मुख्य खिलाड़ियों के साथ रहने  से उमरान, मोहम्मद शमी और बुमराह जैसे गेंदबाजों से सीखेंगे. उमरान देखेंगे कि ये सीमर किस तरह की ट्रेनिंग करते हैं और कैसे खुद को मैचों के लिए तैयार करते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  ऐसा आईपीएल के इतिहास में CSK के साथ पहली बार हुआ, धोनी के लिए भी चिंता की बात

Advertisement

पूर्व कोच बोले कि मुझे लगता है कि समय के साथ उमरान और बेहतर होंगे. विकेट मिले पर आप उसकी गेंदबाजी देखिए. आप गेंदबाजी शुरू करने और विकेट न मिलने की स्थिति में उसकी गेंदबाजी की लाइन देखिए. यही वे पल होते हैं, जब उमरान संघर्ष करता दिखाई पड़ता है और उसकी गेंदों की दिशा एकदम इधर-उधर हो जाती है. शास्त्री ने कहा कि आप नहीं चाहते कि वह अपनी  गति में कटौती करे. जो  आप उमरान से चाहते हैं, वह यह है कि वह अपनी लाइन सही करे. अगर वह लंबाई में विविधता के साथ लगातार स्टंप पकड़ कर गेंदबाजी कर सकता है, तो वह किसी भी बल्लेबाज को दिक्कत में डाल सकता है. वहीं, वह किसी भी नए बल्लेबाज को अपनी गति से दहला सकता है क्योंकि उमरान के पास गति है. लेकिन अगर वह बिना गति से समझौता किए सही लाइन के साथ गेंदबाजी करता है, तो यह बात उसके लिए बड़ा अंतर पैदा करेगी. 

Advertisement

हमारे यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के Toolkit में ऐसा क्या है जिसे जानकर आप हिल जाएंगे? | Khabron Ki Khabar