IPL 2021: दीपक हुड्डा को लेकर विवाद, इंस्टाग्राम पर किए गए पोस्ट की जांच करेगा BCCI's ACU

IPL 2021: बीसीसीआई भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रखता है और शब्बीर हुसैन शेखादाम खंडवावाला की अध्यक्षता वाली भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (BCCI-ACU) वर्तमान में यूएई में खेले जा रहे आईपीएल (IPL 2021 in UAE) पर कड़ी नजर रखे हुए है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दीपक हुड्डा के इंस्टाग्राम पोस्ट की जांच करेगा बीसीसीआई

IPL 2021: बीसीसीआई भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रखता है और शब्बीर हुसैन शेखादाम खंडवावाला की अध्यक्षता वाली भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (BCCI-ACU) वर्तमान में यूएई में खेले जा रहे आईपीएल (IPL 2021 in UAE) पर कड़ी नजर रखे हुए है, ऐसे में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) द्वारा मंगलवार दोपहर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. अब बीसीसीआई की एसीयू टीम हुड्डा के द्वारा की गई पोस्ट की जाँच करेगी और यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि उनके द्वारा किया गया यह पोस्ट भ्रष्टाचार विरोधी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करती है या नहीं.

न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) से बात करते हुए, एसीयू के एक अधिकारी ने कहा कि इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर निश्चित रूप से इस पर गौर करेंगे कि क्या यह बीसीसीआई एसीयू द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन करता है या नहीं, अधिकारी ने कहा, "एसीयू इस पोस्ट को देखेगा, हमारी पाबंदियां हैं कि टीम के संयोजन के बारे में कोई बात नहीं की जानी चाहिए'.

Advertisement

बता दें कि मैच से कुछ देर पहले दीपक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कि जिसमें वो टीम की जर्सी में हैं और साथ ही हेलमेट लगा रहे हैं. तस्वीर शेयर कर हुड्डा ने कैप्शन में लिखा, 'Here we go @punjabkingsipl #pbksvsrr #ipl2021 #saddapunjab.'

Advertisement

 ये भी पढ़ें 
IPL 2021: कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में पंजाब से छीनी जीत, तो ड्रेसिंग रूम में सैमसन बोले- ब्रेट ली ने बदला मैच..'- Video
Iकार्तिक त्यागी की गेंदबाजी देखकर बुमराह भी चौंके, कहा, 'क्या ओवर था', तो युवा गेंदबाज ने यूं किया रिएक्ट
IPL 2021: फेबियन एलन ने लिया बाउंड्री पर हैरतअंगेज कैच, देखकर बल्लेबाज के भी उड़ गए होश, देखें Video
Video: कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में 1 रन देकर पलट दिया गेम, सहवाग बोले- पंजाब सिर्फ खुद को दोष दे सकता है

Advertisement

नियम के अनुसार खिलाड़ियों को टीम के प्लेइंग इलेवन या फिर किसी तरह की जानकारी सोशल मीडिया पर मैच से पहले शेयर नहीं करनी है. दीपक हुड्डा के मामले में ये देखा जाएगा कि उनके द्वारा की गई पोस्ट मैच से कितनी देर पहले की गई थी, इसके अलावा उनके द्वारा किए गए पोस्ट में टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर तो किसी तरह का कोई जिक्र या संभावना तो नजर नहीं आ रही है. 

Advertisement

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Featured Video Of The Day
Bihar News: Patna में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज होने पर क्या बोली JDU? | NDTV India