महाराष्ट्र के अमरावती में 10 साल की बच्ची के पेट से आधा किलो बालों का गुच्छा निकाला गया है. बच्ची पिछले कई महीनों से अपच, उल्टी और पेट में जलन जैसी समस्याओं से से जूझ रही थी. कई डॉक्टरों ने इसे एसिडिटी बताकर छोड़ दिया. फिर एक डॉक्टर ने बीमारी पकड़ी और सर्जरी की.