निसार सैटेलाइट को अमेरिका और भारत ने मिलकर बनाया है, जो हर 12 दिन में पूरी पृथ्वी की माप करेगा. इस सैटेलाइट का वजन करीब 2,393 किलोग्राम है और इसे श्रीहरिकोटा से जीएसएलवी-एफ16 रॉकेट पर लॉन्च किया गया. निसार का मिशन सूर्य-समकालिक कक्षा से पृथ्वी के वनों, ग्लेशियर्स, और भौगोलिक बदलावों का अध्ययन करना है.