
इस साल आयोजित होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग का संस्करण (आईपीएल, #IPL2019) क्रिकेटप्रेमियों के लिए बहुत ही खास होने जा रहा है. कारण यह है कि मैदान पर जमा दर्शकों के लिए हर मैच उन्हें एसयूवी जी हां स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल जीतने का मौका देगा. बीसीसीआई ने सोमवार को टाटा मोटर्स के टाटा हैरियर एसयूवी को आईपीएल-19 (#IPL2019) का लीड ब्रांड घोषित किया है. और इस कंपनी ने स्टेडियम के भीतर आने वाले क्रिकेटप्रेमियों को बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है. लेकिन यह तोहफा हासिल करने के लिए इन दर्शकों को कुछ खास करना होगा.
#WelcomeHomeAbhinandan You rule the skies and you rule our hearts. Your courage and dignity will inspire generations to come ???????? #TeamIndia pic.twitter.com/PbG385LUsE
— BCCI (@BCCI) March 1, 2019
बता दें कि आईपीएल के 12वें सीजन में अगर आप कोई मैच देखने जाते हैं और दर्शक दीर्घा में रहते हुए एक हाथ से छक्के पर कैच लपक लेते हैं, तो आपको एक लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा. बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि हैरियर को आईपीएल के दौरान हैरियर फैन कैच पुरस्कार में भी शामिल किया जा रहा है, जहां एक हाथ से सिक्स पर कैच लेने वाले फैन को एक लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा.
यह भी पढ़ें: दूसरे वनडे में एडम जंपा ने कोहली को दिया 'विराट चैलेंज'
The @RCBTweets Captain has a befitting response to the @Jaspritbumrah93 yorkers
— IndianPremierLeague (@IPL) February 28, 2019
Check it out #VIVOIPL pic.twitter.com/m9iEHq0gge
लेकिन इससे अलग है हर मैच में स्पेशल प्राइज और वह है एसयूवी. इसके तहत मैच में सर्वश्रेष्ठ कैच लेने वाले दर्शक को टाटा की नवीनतम स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल को अपने घर ले जाने का मौका मिलेगा. इसके अलावा सबसे पसंदीदा हैरियर फैन कैच लेने वाले एक फैन को सीजन के अंत में लक्जरी एसयूवी हैरियर को घर ले जाने का मौका मिलेगा.
VIDEO: पाकिस्तान से वर्ल्ड कप मुकाबले पर रविशंकर प्रसाद के विचार सुन लीजिए.
तो तैयार हो जाइए आईपीएल के रोमांच के लिए और अब टेलीविजन पर खुद को देखने की जगह गेंद पर नजर रखिए क्योंकि बल्लेबाज द्वारा हिट की गई गेंद बाउंड्री को पार करते हुए आप तक आ सकती है. और अगर अपने एक हाथ से कैच लपक लेने में कामयाब रहते हैं, तो हो जाएगी आपकी बल्ले-बल्ले. तो देर किस बात की. अभी समय है. तैयार हो जाइए और एक हाथ से कैच लेने का अभ्यास करना शुरू कर दीजिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं