IND vs ENG: पहले टेस्ट में विराट कोहली की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगी प्लेइंग XI में जगह, ऐसा बन रहा समीकऱण

India Predicted Playing 11: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट (IND vs ENG 1st Test) में भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing 11) क्या होगी. कोहली (Kohli) की जगह किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा .

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
1st Test IND vs ENG India Playing XI, पहले टेस्ट में कौन लेगा कोहली की जगह !

India Predicted Playing XI: विराट कोहली (Virat Kohli) निजी कारणों के चलते पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं. अब सवाल उठता है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट (IND vs ENG 1st Test) में भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing 11) क्या होगी. कोहली (Kohli) की जगह किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा .बता दें कि विराट के रिप्लेसमेंट के तौर पर रजत पाटीदार का नाम सामने आ रहा है. लेकिन उनके टीम में आने के बाद भी कोहली की जगह प्लेइंग इलेवन में उनको जगह मिलना मुश्किल है.  यह समझा जा सकता है कि पहले दो टेस्ट के लिए चुने गए खिलाड़ियों में से ही किसी को कोहली की जगह पहले टेस्ट में मौका मिल सकता है. वहीं, टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने भी सीधे तौर पर कह दिया है कि केएल राहुल (KL Rahul) बतौर बल्लेबाज टेस्ट में उतरेंगे. यानी केएल राहुल विकेटकीपिंग टेस्ट में नहीं करेंगे. 

यह भी पढ़ें: '6,6, 6, 6, 6, 6,6, 6, 6, 6, 6, 6' ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का T20 में आया भूचाल, 57 गेंद 140 रन ठोक मचाई खलबली

केएल राहुल बतौर बल्लेबाज खेलेंगे

कोच राहुल (Rahul Dravid) ने सीधे तौर पर कहा कि, "केएल राहुल सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर नहीं खेलेंगे. मुझे लगता है कि हम चयन से ही इसके बारे में काफी स्पष्ट थे. हमने दो अन्य विकेटकीपर को चुना था जो यह भूमिका निभाएंगे." बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए केएस भरत और ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है. इसका मतलब यह है कि पहले टेस्ट में विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल और केएस भरत में से किसी एक को चुना जा सकता है. वैसे, केएस भरत के पास टेस्ट मैच खेलना का अनुभव है और हाल ही में भारत ए के लिए खेलते हुए भरत ने शतक भी इंडिया लायंस के खिलाफ लगाया है. ऐसे में उम्मीद है कि पहले टेस्ट में विकेटकीपर की भूमिका में केएस भरत ही होंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: "ICC ने किया T20I 'टीम ऑफ द ईयर' 2023 का ऐलान, इन खिलाड़ियों को दी जगह, तो इस दिग्गज को बनाया कप्तान

Advertisement

Advertisement

कोहली की जगह श्रेयस अय्यर

वहीं, अब सवाल है कि कोहली की जगह कौन लेगा तो अब यह स्पष्ट होता नजर आ रहा है कि पहले टेस्ट में भारतीय इलेवन में विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. केएल राहुल भी इलेवन का हिस्सा होंगे. 

Advertisement

पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित XI (India Predicted Playing 11 vs England 1st Test) 
रोहित शर्मा (कप्तान),  यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल,  श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत/ ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह

पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली (पहले दो टेस्ट से बाहर), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/बल्लेबाज), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान

Featured Video Of The Day
Samarth: शिक्षा एक विशेषाधिकार नहीं है, यह एक अधिकार है: सीज़न 1 के भव्य समापन पर पैनलिस्ट