ईरान में सैन्य कार्रवाई की धमकी दे रहे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का निर्वासित प्रिंस रजा पहलवी ने सपोर्ट किया पहलवी ने कहा कि निहत्थी जनता पर गोलियां चलवा रही दमनकारी सरकार से आजादी के लिए बाहरी मदद की जरूरत है उन्होंने कहा कि मौजूदा खामेनेई सरकार गिरने के बाद ईरान को अराजकता से बचाने के लिए उनके पास रोडमैप है