Year Ender 2021: इस साल भी विराट नहीं लगा सके कोई शतक, जानिए 2021 में कैसा रहा उनका प्रदर्शन

टी-20 विश्व कप 2021 में विराट ने पांच मैचों की तीन पारियों में 34 की औसत से 68 रन बनाए. टी20 वर्ल्डकप (T20 Worldcup) के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 49 गेंदों में 57 रन बनाए,

Year Ender 2021: इस साल भी विराट नहीं लगा सके कोई शतक, जानिए 2021 में कैसा रहा उनका प्रदर्शन

Year Ender 2021 : विराट कोहली इस साल भी नहीं बना पाए शतक

खास बातें

  • विराट के लिए बुरा रहा ये साल
  • पिछले दो साल ने नहीं लगा सके हैं कोई शतक
  • इस साल की आखिरी पारी में भी हुए फेल
नई दिल्ली:

ये साल भी भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए कुछ खास नहीं रहा.  इस साल भी वे टेस्ट शतक नहीं बना पाए. उनकी कप्तानी में टी-20 विश्व कप में भी भारत का निराशजनक प्रदर्शन रहा. इस साल की उनकी आखिरी पारी बुधवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जिसमें वे 18 रन बनाकर आउट हो गए. आखिरी बार विराट ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था, इसके बाद से विराट शतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. 

यह पढ़ें- संजय बांगर ने बताया शमी के बारे में एक मजेदार किस्सा, इस खास वजह से होना पड़ा था टीम से बाहर

विराट के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा. इसी साल उनको वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया.  टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला उनका खुद का था. हालांकि मार्च 2021 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली. उस सीरीज में कप्तान विराट कोहली ने 115.50 की औसत और 147.13 की स्ट्राइक रेट से 231 रन बनाए. इस बीच उन्होंने तीन अर्धशतक भी अपने नाम किए.

g2koeni8

यह पढ़ें- जानिए कैसी है अब सौरव गांगुली की हालत, अस्पताल से आया आधिकारिक बयान

वर्ल्डकप में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं
टी-20 विश्व कप 2021 में विराट ने पांच मैचों की तीन पारियों में 34 की औसत से 68 रन बनाए. टी20 वर्ल्डकप (T20 Worldcup) के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 49 गेंदों में 57 रन बनाए, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 17 गेंदों में 9 रन बनाए. स्कॉटलैंड के खिलाफ कोहली ने 2 गेंदों में 2* रन बनाए. वहीं अफगानिस्तान और नामीबिया के खिलाफ कोहली की बल्लेबाजी नहीं आई.

5qva5kh

वनडे में विराट कोहली
विराट कोहली साल 2021 में सिर्फ तीन वनडे मैच खेले हैं. पुणे में खेले गए तीन मैचों में विराट कोहली ने 129 रन बनाए थे.  जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर मौजूद रहने के चलते कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेल सके थे. श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी. उन्होंने बतौर कप्तान 91 वनडे पारियों में 72.65 की औसत और 98.28 की स्ट्राइक रेट से 5,449 रन बनाए हैं. इस बीच उन्होंने 21 शतक और 50 अर्धशतक भी लगाए हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

. ​