IND vs SL 1st Test Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. श्रीलंका पहली पारी में 4 विकेट पर 108 रन बनाए हैं. भारत से श्रीलंका अभी बी 466 रन पीछे हैं. इस समय क्रीज पर निसानका 75 गेंद पर 26 रन और असलांका 12 गें पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की ओर से अश्विन ने 2 विकेट, बुमराह और जडेजा के खाते में आए 1-1 विकेट. इससे पहले भारत ने 8 विकेट पर 574 रन बनाकर पारी घोषित की. जडेजा ने 175 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं अश्विन 61 रन बनाकर आउट हुए. स्कोरकार्ड
पहले दिन भारत ने बनाए थे 6 विकेट पर 357 रन
इससे पहले पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 6 विकेट पर 357 रन बना लिए थे. भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 96, हनुमा विहारी ने 58 जबकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली ने 45 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने पर रविंद्र जडेजा 45 जबकि रविचंद्रन अश्विन 10 रन बनाकर खेल रहे थे. श्रीलंका की तरफ से लसिथ एंबुलदेनिया ने दो विकेट चटकाए थे. पहले दिन पंत की बल्लेबाजी बेहतरीन रही, भले ही शतक से वो चूक गए लेकिन टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहे. दूसरे दिन भारतीय टीम 450 के स्कोर से आगे का स्कोर खड़ा करना चाहेगी, इसके लिए जडेजा को जमकर बल्लेबाजी करनी होगी.
India vs Sri Lanka, 1st Test Day 2 Live Cricket Score Updates online from Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali
शेन वार्न के निधन पर भारतीय खिलाड़ियों ने शोक में काली पट्टी बांधकर =मैदान पर उतरे हैं.
विराट कोहली ने पूरा किया मैचों की 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे.
दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. श्रीलंका पहली पारी में 4 विकेट पर 108 रन बनाए हैं. भारत से श्रीलंका अभी बी 466 रन पीछे हैं. इस समय क्रीज पर निसानका 75 गेंद पर 26 रन और असलांका 12 गें पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की ओर से अश्विन ने 2 विकेट, बुमराह और जडेजा के खाते में आए 1-1 विकेट. इससे पहले भारत ने 8 विकेट पर 574 रन बनाकर पारी घोषित की. जडेजा ने 175 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं अश्विन 61 रन बनाकर आउट हुए.
असलांका और निसानका क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने पहली पारी में 574 रन का स्कोर खड़ा किया है.
IND vs SL 1st Test Day 2 Live: श्रीलंका को चौथा झटका, अश्विन ने डी सिल्वा को भेजा पवेलियन, अश्विन को यह दूसरी सफलता मिली है.
बुमराह ने मैथ्यूज को आउट कर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया है. मैथ्यूज 22 रन ही बना सके. श्रीलंका अब मुश्किल स्थिती में नजर आ रही है.
श्रीलंका के 2 विकेट गिर गए हैं.इस समय क्रीज पर निसानका और मैथ्यूज मौजूद हैं.
IND vs SL 1st Test Day 2 Live : जडेजा ने चटकाया दूसरा विकेट, कप्तान करुणारत्ने को किया आउट, लंका 27 ओवर के बाद 75/2
IND vs SL 1st Test Day 2 Live : श्रीलंका को पहला झटका, आर अश्विन ने लिया विकेट, लंका का स्कोर 48/1, अश्विन की अंदर आती हुई गेंद पर लाहिरु थिरिमाने LBW आउट हुए
IND vs SL 1st Test Day 2 Live : श्रीलंका ने शुरू की बल्लेबाजी, धीमी शुरुआत, 13 ओवर के बाद बिना विकेट खोए बनाए 38 रन
IND vs SL 1st Test Day 2 Live : भारत ने 574 पर घोषित की पारी, जडेजा 175 पर नाबाद रहे
रवींद्र जडेजा आज अपनी शानदार फॉर्म का नजारा दिखा रहे हैं स्कोर 558/8
IND vs SL 1st Test Day 2 Live : भारत का स्कोर 500 के पार, जडेजा पहुंचे 150 पर
8 विकेट आउट होने के बाद भारत का स्कोर 493/8
रवींद्र जड़ेजा ने बनाया अपने करियर का दूसरा शतक, 161 गेंदों का सामना करते हुए जड़ेजा ने ये शतक लगाया. इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए. अश्विन के साथ इन्होंने अच्छी साझेदारी निभाई
अश्विन के अर्धशतक के साथ ही भारत का स्कोर 446/6, जड़ेजा 90 पर पहुंचे