पाकिस्तान बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और पाकिस्तान के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पाकिस्तान बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पाकिस्तान बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

34.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को शादाब ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|

34.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|


34.4 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

34.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई स्पिन गेंद पर नवाज़ ने डिफेंड कर दिया|

34.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

34.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

मोहम्मद नवाज़ बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

33.6 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! जसप्रीत बुमराह ने आते ही बड़ा काम कर दिया और सेट बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान को 49 के स्कोर पर पवेलियन की राह वापिस लौटा दिया| टीम इंडिया अब पूरी तरह से मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाती हुई| एक सेट बल्लेबाज़ को अपनी ऑफ़ कटर गेंद से पूरी तरह से चकमा दे दिया| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पढ़ तो लिया था और ऑफ़ साइड पर सिंगल के लिए खेलना चाहते थे| गेंद की गति और ग्रिप से चकमा खाए| बल्ले को मिस करने के बाद सीधा ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई गेंद और बूम| इस विकेट के आते ही टीम इंडिया में एक अलग सा जोश आ गया है| 168/6 पाकिस्तान|

33.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

33.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

33.3 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पंच किया| गेंद टप्पा खाकर फील्डर के पास गई| रन नहीं मिला|

33.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की तरफ पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

33.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|

शादाब खान बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...

एक ही ओवर में कुलदीप ने दो बड़ी विकटों को अपने नाम कर लिया...

32.6 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!! कुलदीप यादव को एक ही ओवर में दो बड़ी सफलता हासिल हुई| भारत पूरी तरह से मुकाबले में ऊपर आता हुआ| महज़ 4 रन बनाकर इफ्तिखार अहमद पवेलियन की तरफ लौटे| बल्लेबाज़ को भाग्य का साथ नहीं मिल पाया इस बार| लेग स्टम्प लाइन के थोड़ा बाहर डाली गई गुगली गेंद| स्वीप मारने गए उसपर लेकिन बल्ला पहले चला बैठे| उसी दौरान बल्ले को तो मिस कर गई गेंद लेकिन ग्लव्स से लगकर विकटों की तरफ डिफ्लेक्ट हुई और मिडिल स्टम्प से टकरा गई| 166/5 पाकिस्तान|

32.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करना सही समझा| रन नहीं मिल सका|

32.4 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ इफ्तिखार अहमद ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा एक टप्पा खाती हुई सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|

32.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

इफ्तिखार अहमद बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

32.2 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडब्ल्यू!!! कुलदीप यादव के नाम पहली सफलता और वो भी बड़ी विकेट हासिल हुई है| टीम इंडिया का रिव्यु हुआ सफल| फील्ड अम्पायर को बदलना होगा अपना फैसला| सऊद शकील की 6 रनों की छोटी सी पारी का हुआ अंत| गुगली गेंद से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से चकमा दे दिया| आगे की गेंद पीछे जाकर खेले| टर्न होकर बल्ले को बीट करते हुए पैड्स को जाकर लगी बॉल| एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई| अम्पायर ने उसे नकार दिया| फील्डिंग कप्तान ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद सीधा जाकर लेग स्टम्प को हिट कर रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फैसला|162/4 पाकिस्तान|

32.1 ओवर (0 रन) टॉप स्पिन गेंद!! टर्न होकर अंदर की तरफ आई| बैकफुट से कवर्स की तरफ उसे खेला| फील्डर वहां पर तैनात थे| रन का मौका नहीं बन सका|

31.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार पुल शॉट खेला गया| डीप में फील्डर ने उसे फील्ड किया लेकिन तबतक एक रन का मौका बन चुका था|

31.5 ओवर (1 रन) पुल शॉट रिजवान के बल्ले से आता हुआ| ये शॉट अच्छा खेलते हैं रिजवान| एक रन का मौका बन गया यहाँ पर|

31.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! बढ़िया फील्डिंग कवर्स बाउंड्री पर अय्यर द्वारा देखने को मिली| दूसरे रन से भी रोक दिया| कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

31.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| कोई रन नहीं हुआ|

31.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

31.1 ओवर (2 रन) दुग्गी, फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया दो रनों के लिए|

ड्रिंक्स का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!! 31 ओवर के बाद 157/3 पाकिस्तान| फ़िलहाल क्रीज़ पर सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| हालाँकि पिछले ओवर में सेट बल्लेबाज़ बाबर आजम को सिराज ने आउट करते हुए अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई थी| ऐसे में अब पाकिस्तान की टीम चाहेगी कि रिजवान और शकील के बीच यहाँ से बड़ी साझेदारी की जाए|

30.6 ओवर (0 रन) इस बार शानदार पंच शॉट खेला गया लेकिन तीस गज के घेरे के अंदर गेंद को फील्ड कर लिया गया| रन यहाँ भी नहीं मिल पायेगा| महज़ 1 रन इस ओवर से आया| 157/3 पाकिस्तान|

30.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद, अब दबाव पूरी तरह से रिजवान के ऊपर बनता हुआ| इस बार फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन का मौका नहीं बन सका|

30.4 ओवर (0 रन) विकेटों के बीच राखी गई गेंद| बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

30.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ मोड़ना चाहा लेकिन कुलदीप ने उस गेंद को फील्ड कर लिया|

30.2 ओवर (1 रन) टॉप स्पिन गेंद!! बल्लेबाज़ ने बैक फुट से गेंद को कवर्स की तरफ पंच किया| डीप से एक रन मिल गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

30.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं हुआ|

मैच रिपोर्ट