2 years ago

 India vs New Zealand 2nd ODI Match Highlights: रायपुर में शनिवार को खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने 2 विकेट गवांकर 109 रन के टारगेट को 20.1 ओवर में आसानी से हासिल किया. कप्तान रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 51 रन का अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. जबकि इन-फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल ने नाबाद 40 रन बनाए. मेहमान टीम के लिए मिचेल सेंटनर और हेनरी शिपले ने एक-एक विकेट निकाले. इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 2-0 से अपने कब्जे में कर लिया है.

इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड पर दबाव डालने का काम किया. जिसकी वजह से कीवी टीम 34.3 ओवर में सिर्फ 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. बॉलर्स के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की एक ना चली और 36 रन बनाने वाले ग्लेन फिलिप्स उनके टॉप स्कोरर रहे. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए. जबकि हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट झटके. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.

इससे पहले, टीम इंडिया ने हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में 12 रनों की करीबी जीत दर्ज की थी. बता दें कि रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पहली बार एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी कर रहा था. 

भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे का स्कोरकॉर्ड

टीम इस प्रकार रही:

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Here are the Highlights of the 2nd ODI Match between India and New Zealand straight from Shaheed Veer Narayan Singh Cricket Stadium, Raipur

Jan 21, 2023 18:39 (IST)
Jan 21, 2023 18:26 (IST)
India vs New Zealand: टीम इंडिया की जीत
भारत ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया और इसी के साथ 2-0 से सीरीज अपने नाम की. शुभमन गिल ने सेंटनर को बाउंड्री लगाकर मैच का अंत किया.

IND 111/2 (20.1) 

Jan 21, 2023 18:20 (IST)
IND vs NZ 2nd Match: भारत का दूसरा विकेट गिरा
विराट कोहली 11 रन पर आउट हुए. मिचेल सेंटनर की गेंद पर विकेटकीपर ने उन्हें स्टंपिंग कर पवेलियन भेजा. ईशान किशन क्रीज पर आए हैं.

IND 98/2 (18.1 ओवर)

Jan 21, 2023 18:15 (IST)
India vs New Zealand Live: गिल का एक और चौका
ब्रेसवेल की एक ही ओवर में शुभमन गिल ने दूसरा चौका लगाया. टीम इंडिया जीत से 11 रन दूर.

IND 98/1 (17.5) 
Jan 21, 2023 18:13 (IST)
IND vs NZ Live Score: ब्रेसवेल को चौका
गिल ने माइकल ब्रेसवेल को चौका जड़ा. भारत जीत से सिर्फ 15 रन दूर है और इस जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने से..

IND 94/1 (17.1)
Jan 21, 2023 18:09 (IST)
2nd ODI Match: कोहली का चौका
विराट कोहली ने हेनरी शिपली को एक ही ओवर में दो चौके जड़ दिए. भारत अब जीत से बस 21 रन दूर है.

IND 88/1 (16.4)
Advertisement
Jan 21, 2023 18:01 (IST)
India vs New Zealand Live Score: न्यूजीलैंड को पहली सफलता
रोहित शर्मा अर्धशतक बनाकर LBW आउट हुए. हेनरी शिपले ने टीम के लिए पहला विकेट लिया है. विराट कोहली मैदान पर आ चुके हैं.

IND 72/1 (14.2)

Jan 21, 2023 17:54 (IST)
IND vs NZ Live Score: रोहित का अर्धशतक
रोहित शर्मा ने 47 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. भारत एक आसान जीत के ओर बढ़ता नजर आ रहा है. 

IND 71/0 (12.4)

Advertisement
Jan 21, 2023 17:51 (IST)
India vs New Zealand: रिव्यू फेल
शुभमन गिल के लिए मिचेल सेंटनर ने LBW का रिव्यू लिया, हालांकि वो असफल रहा.

IND 69/0 (12.2)
Jan 21, 2023 17:42 (IST)
India vs New Zealand Live Score: स्वीप शॉट
स्पिनर आने के बाद भी भारत के बल्लेबाजी अंदाज में कोई बदलाव नहीं आया है. रोहित ने मिचेल सेंटनर को चौंका लगाया. अब जरुरी रन रेट 1 के करीब है और मौजूद रन रेट 5 के उपर चल रहा है.

IND 56/0 (10.1)
Advertisement
Jan 21, 2023 17:37 (IST)
IND vs NZ LIVE: रोहित ने लगाई आग
कप्तान रोहित ने अकेले ही मैच खत्म करने की ठान ली है. ब्लेयर टिकनर को उन्होंने एक चौके के बाद लॉन्ग ऑफ में छक्का लगाया.

IND 51/0 (9.4) 
Jan 21, 2023 17:31 (IST)
IND vs NZ 2nd Match: एक के बाद एक बाउंड्री
लगता है भारतीय जोड़ी इस मैच को जल्दी खत्म करने के मूड में हैं. गिल ने लॉकी फर्ग्यूसन को पॉइंट के ओर एक शानदार चौका लगाया. हर कुछ गेंद के बाद बाउंड्री का सिलसिला बना हुआ है.

IND 40/0 (8.2)
Advertisement
Jan 21, 2023 17:28 (IST)
2nd ODI Match: टिकनर को बांउड्री
रोहित शर्मा ने फर्ग्यूसन और शिपले के बाद ब्लेयर टिकनर के साथ भी वहीं तरीका अपनाया है. पांचवी गेंद पर चौका लगाया.

IND 33/0 (7.5)
Jan 21, 2023 17:22 (IST)
India vs New Zealand Live: एक और चौका
शुभमन गिल ने फर्ग्यूसन की पहली गेंद को दिशा दिखाई और चौके के लिए बाउंड्री की ओर भेज दिया. 

IND 29/0 (6.1) 
Jan 21, 2023 17:17 (IST)
IND vs NZ Live Score: पहला छक्का!
रोहित शर्मा ने लॉकी फर्ग्यूसन ने फाइन लेग पर छक्का लगाया. भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही जीत की नींव रखने का काम शुरू कर दिया है.

IND 24/0 (5)
Jan 21, 2023 17:13 (IST)
2nd ODI Match: महंगा ओवर
गिल के बाद रोहित ने भी इसी ओवर में एक और चौंका लगाया. इस तरह शिपले ने कुल 11 रन दिए. कम टोटल होने की वजह से न्यूजीलैंड को एक-एक बाउंड्री बहुत मंहगी पड़ रही है.

IND 17/0 (3.5)
Jan 21, 2023 17:11 (IST)
India vs New Zealand Live: गिल का चौका
शुभमन गिल ने भी रोहित के साथ ताल मिलाते हुए शिपले की गेंद पर बाउंड्री लगाई. भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजी अच्छे टच में नजर आ रहे हैं.

IND 12/0 (3.3) 
Jan 21, 2023 17:04 (IST)
IND vs NZ Live Score: पहला चौका
रोहित शर्मा ने हेनरी शिपले के खिलाफ अपना और टीम के लिए पहला चौका लगाया, फिलडर ने बाउंड्री रोकने का अच्छा प्रयास किया लेकिन असफल रहे.

IND 5/0 (1.5)
Jan 21, 2023 16:58 (IST)
IND vs NZ Live Cricket Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी क्रीज पर आ चुकी है. टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 109 रन का आसान लक्षय है.
Jan 21, 2023 16:33 (IST)
Jan 21, 2023 16:15 (IST)
India vs New Zealand Live Score: न्यूजीलैंड की टीम हुई ऑलआउट
कुपदीप यादव ने ब्लेयर टिकनर को आउट कर न्यूजीलैंड की टीम को सिर्फ 108 रन पर ऑलआउट किया.
कुलदीप का ये पहला विकेट रहा लेकिन सभी भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया है. भारत से सामने अब एक आसान लक्षय है और जीत मे किसी तरह की मुश्किल नहीं आनी चाहिए. 

NZ 108 (34.3 ओवर)


Jan 21, 2023 16:08 (IST)
India vs New Zealand Live: न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिरे
वॉशिंगटन सुंदर ने एक और विकेट लिया और इस बार भी कैच सूर्यकुमार यादव ने लपका. लॉकी फर्ग्यूसन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए.

NZ 105/9 (33.1 ओवर)
Jan 21, 2023 16:04 (IST)
India vs New Zealand Live Score: न्यूजीलैंड के 8 विकेट गिरे
वॉशिंगटन सुंदर ने ग्लेन फिलिप्स को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया. फिलिप्स ने 36 रन बनाए. 

NZ 103/8 (31.1 ओवर)

Jan 21, 2023 16:01 (IST)
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का सांतवां विकेट गिरा
हार्दिक पांड्या ने मिचेल सेंटनर को बोल्ड कर दूसरी सफलता हासिल की. सेंटनर ने 27 रन बनाकर आउट हुए.

NZ 103/7 (30.1 ओवर)

Jan 21, 2023 15:47 (IST)
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 100 रन 29वें ओवर में पूरे हो गए हैं. फिलिप्स 35 और सेंटनर 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों ने मिलकर अबतक 7वें विकेट के लिए 44 रन की पार्टनरशिप हो गई है. 

न्यूजीलैंड100 /6 (29.2 ओवर)
Jan 21, 2023 15:40 (IST)
IND vs NZ: सेंटनर और फिलिप्स पारी संभालने की कोशिश करते हुए
IND vs NZ: सेंटनर और फिलिप्स कीवी टीम की पारी को संभालने की कोशिश में हैं. खासकर फिलिप्स खराब गेंदों पर प्रहार करते नजर आ रहे हैं. 

न्यूजीलैंड 94/6 (28 ओवर)
Jan 21, 2023 15:21 (IST)
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 6 विकेट गिरे
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 6 विकेट गिर गए हैं. इस समय पारी संभालने की जिम्मेदारी सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स पर है. फिलिप्स इस समय 22 रन और सेंटनर 6 रन बनाकर नाबाद हैं. 

न्यूजीलैंड 67/6 (23.0 ओवर)
Jan 21, 2023 15:06 (IST)
IND vs NZ Live: ब्रेसवेल को शमी ने किया आउट, न्यूजीलैंड को छठा झटका
IND vs NZ Live: ब्रेसवेल को शमी ने आउट कर न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया है. शमी ने अबतक 3 विकेट हासिल कर लिए हैं. ब्रेसवेल आज केवल 22 रन ही बना सके.

न्यूजीलैंड 56/6 (18.3 ओवर)
Jan 21, 2023 15:03 (IST)
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे
IND Vs NZ: ब्रेसवेल और फिलिप्स ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के 50 रन 19वें ओवर में पूरे हो गए हैं. 

न्यूजीलैंड 52/5 (18.1 ओवर) 
ब्रेसवेल 18, फिलिप्स 17 पर नाबाद हैं. 
Jan 21, 2023 14:49 (IST)
IND vs NZ: ब्रेसबेल और फिलिप्स पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी
IND vs NZ: 5 विकेट सस्ते में गिरने के बाद ब्रेसबेल और फिलिप्स पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी है. 
न्यूजीलैंड ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 33 रन बना लिए हैं. 

न्यूजीलैंड 33/5 (15 ओवर), फिलिप्स 12 और ब्रेसवेल 5 रन बनाकर नाबाद हैं. 
Jan 21, 2023 14:27 (IST)
IND vs NZ: भारतीय गेंदबाजों का कहर, शार्दुल ने लैथम को किया आउट
IND vs NZ: भारतीय गेंदबाजों का ने कहर बरपा दिया है. अब शार्दुल ने टॉम लैथम को स्लिप में गिल के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया है. लैथम केवल 1 रन ही बना पाए.

#INDvNZ न्यूजीलैंड 15/5 (10.3 ओवर)
Jan 21, 2023 14:23 (IST)
IND vs NZ Live: हार्दिक ने कॉनवे को किया आउट, न्यूजीलैंड का गिरा चौथा विकेट
IND vs NZ Live: शमी और सिराज के बाद अब हार्दिक का जादू चला है. कॉनवे को अपनी ही गेंद पर कैच करके हार्दिक ने कीवी टीम को चौथा झटका दिया है. कॉनवे 7 रन बनाकर आउट हुए हैं.  
न्यूजीलैंड 15/4 (10 ओवर)
Jan 21, 2023 14:10 (IST)
देखें- टॉस के समय कैसे कंफ्यूज हो गए रोहित शर्मा IND vs NZ- Video
देखें-  टॉस के समय कैसे कंफ्यूज हो गए रोहित शर्मा IND vs NZ- Video 
Jan 21, 2023 14:06 (IST)
India vs New Zealand Live: शमी ने बरपाया कहर, मिशेल आउट
India vs New Zealand Live: मोहम्मद शमी ने अपनी ही गेंद पर डेरिल मिशेल का कैच लेकर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया है. मिशेल केवल 1 रन ही बना सके.  अब क्रीज पर टॉम लैथम और कॉनवे मौजूद हैं. 

न्यूजीलैंड 9/3 (6.1 ओवर)
Jan 21, 2023 14:01 (IST)
IND vs NZ: न्यूजीलैंड को दूसरा झटका, निकोल्स आउट
IND vs NZ: न्यूजीलैंड को हेनरी निकोल्स के रूप में दूसरा झटका लगा है. निकोल्स को सिराज ने स्लिप में गिल के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई, निकोल्स ने 20 गेंद पर 2 रन बनाए, 

न्यूजीलैंड 8/2 (5.3 ओवर)
Jan 21, 2023 13:47 (IST)
IND vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड को शुरूआती झटका
IND vs NZ Live: इस समय क्रीज पर डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स मौजूद हैं. पहले ही ओवर में शमी ने एलेन को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई थी. 

न्यूजीलैंड 5/1 (3 ओवर)
Jan 21, 2023 13:36 (IST)
IND vs NZ: शमी ने एलेन को किया आउट
IND vs NZ: शमी ने पहले ही ओवर में पांचवीं गेंद पर फिन एलेन को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया है. एलेन बिना रन बनाए पवेलियन लौटे.

न्यूजीलैंड 0/1 (1.0 ओवर)
Jan 21, 2023 13:11 (IST)
IND vs nZ: दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग XI इस प्रकार है
IND vs NZ Live:

टीम इस प्रकार हैं:

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Jan 21, 2023 13:05 (IST)
IND vs NZ: भारत ने जीता टॉस
IND vs NZ: दूसरे वनडे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. 
Jan 21, 2023 12:46 (IST)
IND vs NZ 2nd ODI: दोपहर 1 बजे होना है टॉस
IND vs NZ 2nd ODI: दोपहर 1 बजे होगा टॉस, भारत की प्लेइंग इलेवन पर रहेगी नजर
Jan 21, 2023 12:08 (IST)
IND vs NZ: पहली बार रायपुर में हो रहा है इंटरनेशनल मैच, जानिए क्या है स्टेडियम की खासियत
IND vs NZ: पहली बार रायपुर में हो रहा है इंटरनेशनल मैच, जानिए क्या है स्टेडियम की खासियत



Jan 21, 2023 12:06 (IST)
IND vs NZ 2nd ODI Stats: कोहली, रोहित, शमी और सूर्यकुमार यादव के पास धांसू रिकॉर्ड बनाने का मौका
Jan 21, 2023 12:06 (IST)
India's Predicted XI 2nd ODI: उमरान मलिक, मोहम्मद शमी और शार्दुल, किसे मिलेगी XI में जगह

Jan 21, 2023 12:05 (IST)
IND vs NZ 2nd ODI: दोनों टीम इस प्रकार है
IND vs NZ 2nd ODI: टीम इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शारदुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, और ब्लेयर टिकनर
Jan 21, 2023 12:03 (IST)
IND vs NZ 2nd ODI: भारत की नजर दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने पर होगी
IND vs NZ 2nd ODI: दूसरा वनडे मैच जीतकर भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी. भारत ने पहला वनडे मैच 12 रन से जीता था. वहीं, अब दूसरा वनडे मैच भी काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. यह मैच रायपुर में खेला जाने वाला है. बता दें कि पहली बार रायपुर किसी इंटरनेशनल मैच का आयोजन करने वाला है. देखना होगा दूसरे वनडे में भारत की टीम किस तरह का परफॉर्मेंस करती है. पहले वनडे में भारत के बैटरों ने कमाल किया था, खासकर शुभमन गिल ने धमाकेदार 208 रन ठोके थे. वहीं, माइकल ब्रेसवेल ने कीवी टीम की ओर धुआंधार बल्लेबाजी कर मैच का रोमांच चरम पर पहुंचाया था. क्रिकेट फैन्स चाहेंगे कि आज भी वैसा ही मैच देखने को मिले.


Featured Video Of The Day
UNGA की सालाना बैठक में विदेश मंत्री S Jaishankar ने Pakistan को जमकर फटकार लगाई | Des Ki Baat