महराजगंज जिले के मधवलिया वन्य जीव प्रभाग में तेंदुए ने एक चार साल की बच्ची को जबड़े में दबोच लिया था. तेंदुआ झोपड़ी में घुसकर बच्चे को पकड़ने के बाद उसकी मां की चीख-पुकार सुनकर बच्ची को छोड़कर भाग गया. घायल बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है.