अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ग्रीनलैंड कब्जाने की योजना से पीछे हटकर NATO महासचिव संग समझौते की रूपरेखा तय की अमेरिका ने यूरोपीय देशों पर 1 फरवरी से लगाए जाने वाले टैरिफ को ग्रीनलैंड समझौते के आधार पर रद्द कर दिया है नाटो महासचिव ने ग्रीनलैंड की संप्रभुता पर चर्चा से इनकार किया, क्षेत्र को रूस-चीन से सुरक्षित रखने पर जोर दिया