जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में रविवार को टीम रोहित दक्षिण अफ्रीका (Ind vs Sa) के खिलाफ अपने विजयी अभियान को बरकरार नहीं रख सकी और अपने तीसरे नजदीकी मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार से टीम इंडिया को झटका तो लगा है, लेकिन उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं. इसके लिए भारत को बांग्लादेश और जिंबाब्वे के खिलाफ अपने आखिरी दो मैच जीतना होगा. और इन दो जीत के साथ ही अंतिम चार में जगह बना लेगा. बहरहाल, अगर दक्षिण अफ्रीका के हाथों भारत को हार मिली, तो उसके लिए कई बड़ी गलतियां रहीं. चलिए हम आपके लिए वे 5 सबसे बड़ी गलियां लेकर आए हैं, जिसके कारण भारत को हार नसीब हुई.
SPECIAL STORIES:
T20 World Cup डेब्युटेंट का हुआ बुरा हाल, तो गौतम गंभीर ने उठाया चयन पर सवाल
पाकिस्तान को लेकर वसीम जाफर के फनी मीम्स हुए वायरल, फैंस हुए मस्त
बाबर आजम का पहली बार हुआ ऐसा हाल, तो हरभजन ने की सख्त टिप्पणी
1. पहले बल्लेबाजी करने परे उठे सवाल
हार के बाद इस सवाल में खासा वजन आ गया कि टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी क्यों चुनी. एक ऐसी पिच पर जिसे तेज बताया जा रहा था. जहां शुरुआत में अच्छी स्विंग और पेस भी देखने को मिली, वहां रोहित का पहले बैटिंग करना समझ में नहीं आया. वहीं, एक वर्ग यह भी कहा जा रहा है कि दीपक हूडा को खिलाने का कोई मतलब नहीं था. हूडा खाता भी नहीं खोल सके.
2. फिर से खराब ओपनिंग
पिछले मैचों की तरह इस तीसरे मुकाबले में भी भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. केएल राहुल दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, तो रोहित अच्छी लय के बाद 15 रन ही बना सके. ये दोनों पहले विकेट के लिए 25 ही रन जोड़ सके, जिससे भारत को मजबूत आधार नहीं ही मिल सका
3. मिड्ल ऑर्डर से भी नहीं मिला साथ
ओपनरों के सस्ते में आउट होने के बाद मिड्ल ऑर्डर बल्लेबाजों से भी मदद नहीं मिली. विराट कोहली (12) इस बार चूके, तो उनके साथ ही विश्व कप करियर का पहला मैच खेल रहे दीपक हूडा (0) और हार्ओधिक पांड्या (2) भी भला नहीं कर सके. अगर सूर्यकुमार का बेहतरीन अर्द्धशतक नहीं आता, तो हालात और ज्यादा खराब होते.
4. मजबूत स्कोर नहीं मिल सका
टीम इंडिया के पांच विकेट 49 रन पर पांच विकेट गिरने के बावजूद सूर्यकुमार ने भारत को 133 का स्कोर दिला जरूर दिया, लेकिन टीम रोहित उस मजबूत स्कोर से 25-30 रन दूर रह गयी, जो दक्षिण अफ्रीकी टीम पर एक्स्ट्रा दबाव डालने का काम करता. जब ये रन नहीं बने, तो मनोवैज्ञानिक लाभ भी द.अफ्रीकियों के पक्ष में चला गया.
5. पड़ी खराब फील्डिंग की भी मार
दो बड़े मौके ऐसे रहे, जहां बहुत ही खराब फील्डिंग देखने को मिली. और दोनों ही मौकों पर बचने वाले बल्लेबाज रहे मार्करम. दूसरी बार मार्करम 13वें ओवर में बचे, जब रोहित ने एक आसान रन आउट का मौका गंवा दिया. तब वह 36 रन पर थे. इससे पहले इससे पिछले मतलब 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट ने अश्विन की गेंद पर डीप मिडविकेट पर ऐसा कैच टपका दिया, जिसे वह दस में से नौ बार पकड़ लेंगे. तब भी मार्करम 36 पर थे. मार्करम ने 52 रन बनाए और भारत ने 16 रन का नुकसान झेला. अगर भारत दोनों मौके न गंवाता, तो एक बार को मैच भारत के पक्ष में होता.
यह भी पढ़ें: