Mohammad Kaif Reaction on KL Rahul Century: भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में केएल राहुल के शानदार शतक की जमकर तारीफ की. केएल राहुल ने बुधवार को बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का 8वां शतक लगाया और दूसरे दिन भारत को मुश्किल स्थिति से बचाया. भारत ने 164 के स्कोर पर जब पहली पारी में जब अपना सातवां विकेट गंवाया था, तब केएल राहुल 33 रन बनाकर खेल रहे थे. केएल राहुल ने इसके बाद भारत के 81 रनों में से 68 रन बनाए और अपनी टीम को 245 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. केएल राहुल ने उस ट्रैक पर जहां बाकी भारतीय खिलाड़ी संघर्ष कर रहे थे, एक छोर संभाले रखा और शतक लगाया. राहुल ने दूसरे छोर पर विकेट गिरने के बावजूद काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी की.
मोहम्मद कैफ ने केएल राहुल के शतक की तारफी करते हुए सोशल मीडिया साइड एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया. मोहम्मद कैफ ने अपने इस वीडियो में केएल राहुल के लिए कहा,"नंबर 6 पर शतक पर मारना आसान काम नहीं है. बहुत मुश्किल कंडिशन, ओवर कास्ट कंडिशन, गीला पिच, सीमिंग कंडिशन और भारत दिक्कत में थी, विकटे गिरी हुई थी और केएल राहुल आप खड़े रहे क्या ऐतिहासिक पारी खेली कोई भूल नहीं पाएगा यह काम सही करते हो कि अपना मुंह बंद रखो और बल्ला चलाओ, बल्ले से रन निकालो ये नंबर छह पर आपने एक ऐतिहासिक पारी खेली है. बहुत उम्दा पारी, मजा आ गया क्योंकि गेम फंसा हुआ था. टीम बिल्कुल लड़खड़ा रही थी पर केएल राहुल आप खड़े रहे क्या शतक है इस पारी में पेशेंश था, इस पारी में क्लास थी, इस पारी नें प्रॉपर टेस्ट इनिंग की पारी है...केएल राहुल वेल डन, शानदार पारी, सुपर
हालांकि, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल की पारी पर दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर की नाबाद 140 रन की पारी भारी पड़ी. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 11 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. वहीं तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पारी 408 रनों पर सिमट गई. अफ्रीकी टीम के लिए एल्गर ने 185 रनों की पारी खेली तो मार्को जानसेन 84 रन बनाकर नाबाद रहे. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी के आधार पर भारत पर 163 रनों की बढ़त हासिल की.
यह भी पढ़ें: "मगरमच्छ अपने जबड़े से ..." पाकिस्तानी खिलाड़ी ने टकपाया लड्डू कैच तो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जमकर किया 'ट्रोल'
यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: अश्विन ने मार्को जानसेन को दी मांकडिंग की 'चेतावनी', सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर<