IND vs SA: चौथे T20 मुकाबले में आवेश खान का पत्ता कटना तय! इस युवा सनसनी को मिलेगी टीम में जगह! पढ़ें प्लेइंग इलेवन

चौथे T20 मुकाबले में शायद ही कैप्टन ऋषभ पंत सलामी जोड़ी के साथ कोई छेड़छाड़ करें. पिछले मुकाबले में दोनों ही सलामी बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में नजर आए थे.इसके अलावा तेज गेंदबाजी में...

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान
राजकोट:

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जारी पांच मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला का चौथा मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो उसकी मंशा साफ रहेगी कि वह यह मुकाबला जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी करे. इसके पश्चात् दोनों टीमों के बीच जारी इस सीरीज का पांचवां मुकाबला एक तरह से फाइनल मुकाबले की तरह खेला जाएगा. आज के मुकाबले के शुरू होने से पहले बात करें आज के मुकाबले में भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है, तो वो इस प्रकार है-  

ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे पारी की शुरुआत: 

चौथे T20 मुकाबले में शायद ही कैप्टन ऋषभ पंत सलामी जोड़ी के साथ कोई छेड़छाड़ करें. पिछले मुकाबले में दोनों ही सलामी बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में नजर आए थे. तीसरे T20 मुकाबले में जहां ऋतुराज गायकवाड़ ने महज 35 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 57 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं ईशान किशन ने भी अपने बल्ले की चमक बिखेरते हुए 35 गेंद में पांच चौके एवं दो चौके की मदद से 54 रनों की तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेली. 

इन बल्लेबाजों पर रहेगी मध्यक्रम की जिम्मेदारी: 

चौथे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में मध्यक्रम की जिम्मेदारी विशेष रूप से 27 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, कैप्टन ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के उपर रहेगी. इसके अलावा मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी हाल ही में आईपीएल में धमाल मचाने वाले 37 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के कंधो पर रहेगी. 

Advertisement

जारी श्रृंखला में अबतक अय्यर, पंत और पांड्या अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे हैं. ऐसे में भारतीय फैंस को उम्मीद रहेगी कि ये खिलाड़ी आज अपने बल्ले से चमक बिखेरें. 

Advertisement

इन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकते हैं कैप्टन पंत: 

कैप्टन पंत चौथे T20 मुकाबले में आवेश खान की जगह युवा आईपीएल सनसनी अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते हैं. अर्शदीप ने पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में काफी किफायती गेंदबाजी की है, जबकि मौजूदा सीरीज में खान काफी महंगे साबित हो रहे हैं. इसके अलावा हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार का खेलना कन्फर्म नजर आ रहा है. 

Advertisement

वहीं स्पिन विभाग में एक बार फिर कैप्टन पंत अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल की जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकते हैं. पटेल गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं.

Advertisement

चौथे T20 मुकाबले के लिए इस प्रकार हो सकती है भारतीय प्लेइंग इलेवन:

ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह. 

* ""VIDEO: पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मचाया कहर, देखिए किस तरह विडींज बल्लेबाजों की उड़ाई गिल्लियां
* 'नहीं लग रहा था कि वो आउट होंगे. हम बड़ी मुश्किल में पड़ चुके थे': जब AUS के लिए मुसीबत बने Virat Kohli
* "VIDEO: गेंदबाज ने छोड़ा "अब तक का सबसे आसान कैच", उसके बाद जो हुआ वो देखकर सब हंसने लगे

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Parvesh Verma ने नामांकन भरने के बाद दिया बड़ा बयान, कहां- केजरीवाल की जमानत जब्त..
Topics mentioned in this article